जेसन होल्डर ने कुछ इस अंदाज में किया मोहम्मद रिजवान को स्लेज - क्रिकट्रैकर हिंदी

जेसन होल्डर ने कुछ इस अंदाज में किया मोहम्मद रिजवान को स्लेज

स्लिप में खड़े होकर गेंदबाज को कुछ इशारा करते हुए नजर आए थे जेसन होल्डर।

Jason Holder. (Photo Source: Twitter)
Jason Holder. (Photo Source: Twitter)

टेस्ट क्रिकेट को इस खेल का सबसे मजेदार फॉर्मेट माना जाता है। इस फॉर्मेट में लाल गेंद से एक खिलाड़ी के तौर पर आपकी स्किल, तकनीक और धैर्य की परीक्षा होती है लेकिन अगर क्रिकेट में स्लेजिंग होने लगे तो इससे टेस्ट का रोमांच और बढ़ जाता है। लॉर्ड्स में बुमराह और एंडरसन विवाद के बाद अब वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी विंडीज के जेसन होल्डर क्रीज पर मौजूद पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को स्लेज करते हुए नजर आए।

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने एक समय पाकिस्तान के तीन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज कर मैच में अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली थी। लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और फवाद आलम के बीच हुई 158 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। फवाद आलम 76 रन बनाकर रिटायर हर्ट होकर वापस आ गए वहीं, कप्तान बाबर आजम भी 75 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर जेसन होल्डर को कैच थमा बैठे।

फवाद आलम के रिटायर हर्ट होने के बाद जब मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी करने के लिए आए, उस वक्त विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने स्लिप में खड़े होकर रिजवान को उकसाने की कोशिश की। दरअसल, विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है जहां जेसन होल्डर काइल मेयर्स को मोहम्मद रिजवान को आउट करने का तरीका बताते हुए नजर आ रहे थे। पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद रिजवान जेसन होल्डर की एक फुल लेंथ गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे।

यहां देखिए जेसन होल्डर का वीडियो

पहले टेस्ट मैच में विंडीज टीम ने दर्ज की थी रोमांचक जीत

पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन तक पाकिस्तान की टीम ने टेस्ट मैच पर पूरी तरह पकड़ा बनाई हुई थी। लेकिन वेस्टइंडीज में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान से जीत छीनकर विंडीज के खाते में डाल दिया। केमार रोच और जेडन सील्स ने आखिरी विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए विंडीज को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज फिलहाल इस सीरीज में 1-0 से आगे है।

close whatsapp