जेसन रॉय के तूफानी शतक के आगे बेकार गई बाबर आजम की 115 रनों की पारी, ट्विटर पर फैंस ने दिए गजब के रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

जेसन रॉय के तूफानी शतक के आगे बेकार गई बाबर आजम की 115 रनों की पारी, ट्विटर पर फैंस ने दिए गजब के रिएक्शन

जेसन रॉय ने पीएसएल के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली, उन्होंने 63 गेंदों में 145 रन बना डाले।

jason roy

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के आठवें सीज़न में अब तक कई शानदार मैच हुए हैं, लेकिन इस दौरान सिर्फ कुछ ही ऐसे मुकाबले हैं जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे। इनमें से एक है बुधवार को खेला गया पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच का मुकाबला, जो काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में कुल 483 रन बने।

बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने 240 रन बनाए, जिसमें कप्तान बाबर आजम का शतक शामिल था। उन्होंने 115 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने वह 15 चौके और 3 छ्क्के लगाए। वहीं दूसरी पारी में 240 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम के कप्तान जेसन रॉय ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।

जेसन रॉय ने पीएसएल के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली

दरअसल जेसन रॉय ने पीएसएल के इतिहास की सबसे बड़ी और शानदार पारी खेली। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 63 गेंदों में 145 रन बना डाले और नाबाद होकर वापस लौटे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 20 चौके और 6 छक्के भी लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत क्वेटा ने 10 गेंद शेष रहते ही मैच को जीत लिया। बता दें यह टी20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है। वहीं जेसन रॉय की इस पारी का चर्चा अब हर तरफ हो रहा है।

बता दें जेसन रॉय के साथ अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज भी थे , जिन्होंने 18 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए। रॉय और हफीज की शानदार पारियों की बदौलत क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 18.2 ओवर में 243 रन बना डाले और  इस टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत भी दर्ज कर ली। दरअसल इस टीम ने आठ विकेट से यह मुकाबला जीता।

वहीं इस जीत के बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स पीएसएल तालिका में एक पायदान ऊपर चढ़ गया है। अब यह टीम नौ मैचों में छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स को मिली इस शानदार जीत के बाद ट्विटर पर कई खिलाड़ियों जेसन रॉय की 145 रनों की पारी की जमकर प्रशंसा की है।

 

 

 

 

close whatsapp