Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज 

बुमराह को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा पहुंचा है।

Jasprit Bumrah. (Image Source: BCCI X)
Jasprit Bumrah. (Image Source: BCCI X)

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि वह भारत की ओर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की श्रेणी में पहले नंबर पर पहुंचने वाले एकलौते भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसका उन्हें बड़ा परिणाम मिला है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में बुमराह ने 6 और विशाखापट्टनम टेस्ट में 9 विकेट हासिल किए थे।

टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे बुमराह

बुमराह इस समय जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में गेंदबाजों की श्रेणी में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह के इस समय 881 रेटिंग पाॅइंट हैं। इससे पहले वह चौथे स्थान पर थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में फायदा पहुंचा है और तीन स्थान की छलांग के साथ वह टाॅप पर पहुंच गए हैं।

साथ ही बता दें कि वह पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज है, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। हालांकि, बुमराह से पहले स्पिनर रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और बिशन सिंह बेदी गेंदबाजों की श्रेणी में नंबर 1 की रैंकिंग हासिल कर चुके है।

दूसरी ओर, आपको जसप्रीत बुमराह के बारे में बताएं तो वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भी गेंदबाज हैं। तो वहीं अभी तक बुमराह ने भारतीय टीम के लिए 34 टेस्ट, 89 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 155 टेस्ट, 149 वनडे और 74 टी20 विकेट हासिल किए हैं।

तो वहीं जब भारतीय टीम 15 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेलने उतरेगी, तो क्रिकेट फैंस की निगाहें एक बार फिर से बुमराह की धारधार गेंदबाजी पर होंगी। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस मैच में बुमराह कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए