क्या जसप्रीत बुमराह के घर आने वाला है नन्हा मेहमान..? भारत लौटने की असली वजह आई सामने
जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ मुकाबले में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
अद्यतन - सितम्बर 3, 2023 11:50 अपराह्न

Jasprit Bumrah: एशिया कप (Asia Cup) 2023 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ रद्द पर समाप्त हुआ। सुपर-4 में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को नेपाल के खिलाफ अगले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। भारत और नेपाल के बीच महामुकाबला 4 सितंबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) निजी कारणों के चलते भारत वापस लौट गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के घर नन्हा मेहमान आने वाला है, जिसके चलते ही बुमराह स्वदेश वापस लौट गए हैं।
पिता बनने वाले हैं Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और संजना गणेशन की खूबसूरत जोड़ी फैंस द्वारा खूब पसंद की जाती है। दोनों की मुलाकात 2019 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी और फिर दोनों ने 15 मार्च 2021 को शादी कर ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सिर्फ तीन दिनों के लिए घर आए हैं। बुमराह और संजना गणेशन जल्दी माता-पिता बनने वाले हैं।
यह भी पढ़े- खबर पक्की है! एशिया कप से बाहर हो सकते हैं बुमराह, टीम को छोड़ भारत लौटे
आयरलैंड दौरे में की थी शानदार वापसी
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले 11 महीनों से क्रिकेट से दूर थे, चोट के चलते बुमराह को एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर होना पड़ा था। जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में आयरलैंड दौरे से वापसी की। शानदार प्रदर्शन के चलते जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया था। फैंस एशिया कप 2023 के मंच में पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह की गेंदबाजी देखने के लिए बेताब थे।
लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द हो गया। पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 14 गेंदों में 16 रनों की बहुमूल्य पारी खेल कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह को मैदान में देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह सुपर-4 मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।