बुमराह की वापसी का इंतजार हुआ लंबा, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी हुए बाहर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

बुमराह की वापसी का इंतजार हुआ लंबा, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी हुए बाहर!

जसप्रीत बुमराह ने आखिरी मुकाबला सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

Jasprit Bumrah (Image Source: BCCI Twitter)
Jasprit Bumrah (Image Source: BCCI Twitter)

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आखिरी मुकाबला सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बुमराह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले वापसी की थी, लेकिन एक मैच खेलकर बुमराह वापस से चोटिल हो गए थे। इसके बाद से बुमराह लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

मैदान पर वापसी करने के लिए बुमराह अब तक रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। आईपीएल 2023 में जसप्रीत बुमराह की वापसी के संकेत दिख रहे थे। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बुमराह आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद बुमराह के वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर होने की खबर सामने आ रही है।

BCCI सूत्र ने बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान

जसप्रीत बुमराह लंबे समय से पीठ के स्ट्रैस फ्रैक्चर से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2023 में जसप्रीत बुमराह की वापसी की उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन बुमराह अब तक चोट से रिकवर कर पाने में नाकामयाब रहे हैं। जिसके चलते बुमराह आईपीएल 2023 और क्रिकेट से लगभग 6 महीनों के लिए वापस से बाहर हो गए हैं।

BCCI सूत्र ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए इंडिया टूडे के हवाले से कहा, ‘बुमराह आईपीएल से बाहर हो चुके हैं वापसी करने में उन्हें लगभग 6 महीने और लगने वाले हैं। उसके बाद भी वह वापसी कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते हैं। 50 ओवर विश्व कप टारगेट है लेकिन उसके लिए भी कोई गारंटी नहीं है।’

सर्जरी से गुजर सकते हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह इस वक्त NCA बैंगलोर में वापसी के लिए मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि एनसीए मेडिकल स्टॉफ की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह के लिए सर्जरी इस वक्त सबसे ज्यादा कारगार साबित हो सकती है। ऐसे में BCCI जल्द ही जसप्रीत बुमराह के हेल्थ पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए नजर आ सकती है।

अगर जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से पहले वापसी कर भी लेते हैं। तब भी उनके लिए चीजें आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि मैदान से लंबे समय तक बाहर रहने से खिलाड़ियों के फॉर्म पर असर पड़ता है। और BCCI बुमराह को सीधा वर्ल्ड कप में भेजने की गलती करते हुए नजर नहीं आएगी।

close whatsapp