बूम-बूम बुमराह का इंतजार कर रहे हैं हार्दिक, लेकिन जसप्रीत किसी और दुनिया में बिजी हैं आज-कल - क्रिकट्रैकर हिंदी

बूम-बूम बुमराह का इंतजार कर रहे हैं हार्दिक, लेकिन जसप्रीत किसी और दुनिया में बिजी हैं आज-कल

फैन्स के साथ में सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह ने अपनी कुछ तस्वीरें की पोस्ट।

Jasprit Bumrah And Hardik (Image Credit- Instagram)
Jasprit Bumrah And Hardik (Image Credit- Instagram)

IPL की मुंबई टीम के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे अहम तेज गेंदबाज हैं, जहां सालों से बुमराह टीम की तेज गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं। ऐसे में हार्दिक के लिए बुमराह सबसे अहम हथियार होंगे, लेकिन दूसरी ओर तेज गेंदबाज के नए सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर लग रहा है कि उनका ध्यान IPL में नहीं है।

दोनों ने टीम इंडिया के लिए साथ में किया था डेब्यू

अब भले ही जसप्रीत बुमराह IPL में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेंगे, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशल में टीम इंडिया के लिए एक ही मैच से डेब्यू किया था। जहां इन दोनों खिलाड़ियों का टी20I डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में हुआ था, साथ ही दोनों के IPL करियर का आगाज भी मुंबई टीम से ही हुआ था और फिर दोनों ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

हार्दिक को अभी इंतजार करना होगा जसप्रीत बुमराह के लिए

*फैन्स के साथ में सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह ने अपनी कुछ तस्वीरें की पोस्ट।
*इन तस्वीरों में बुमराह नजर आ रहे हैं काफी ज्यादा ही अलग और स्टाइलिश लुक में।
*नई तस्वीरों में COW BOY लुक में नजर आ रहे हैं MI टीम के तेज गेंदबाज बुमराह।
*कुछ ही देर में ये तस्वीरें हो गई वायरल, आ चुके हैं अभी तक कई लाखों लाइक्स।

जसप्रीत बुमराह की टशनबाजी अलग लेवल पर चल रही है इन दिनों

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

हाल ही में MI टीम के तेज गेंदबाज का अलग लुक आया था सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aalim Hakim (@aalimhakim)

IPL 2024 में पहला मैच किसके बीच होगा?

वहीं IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होने से जा रहा है, जहां पहला मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। ये मैच धोनी की CSK टीम और RCB के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर फैन्स का उत्साह एक अलग लेवल पर है इन दिनों। दूसरी ओर RCB टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं, वैसे कोहली निजी कारणों के चलते लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी नहीं खेली थी।

close whatsapp