भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द ही उड़ान भर सकते हैं शमी, अनुभवी तेज गेंदबाज को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया अपडेट
जसप्रीत बुमराह ने संकेत दिया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
अद्यतन - Nov 21, 2024 5:33 pm

रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। बुमराह ने संकेत दिया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
बता दें कि, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। मोहम्मद शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही चोटिल होने की वजह से क्रिकेट से दूर हैं। मोहम्मद शमी अब अपनी चोट से ठीक हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है।
जसप्रीत बुमराह ने RevSportz Global को बताया कि, ‘हमने पहले टेस्ट की प्लेइंग XI फाइनल कर ली है। आपको भी कल इसके बारे में पता चल जाएगा। मोहम्मद शमी पर भी मैनेजमेंट की निगाहें हैं। अगर सब कुछ सही रहा, तो उन्हें भी आगामी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है।
हम आने वाली चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम लोग जल्दी आ गए थे और WACA में सभी खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया है। हमें पता है कि यहां विकेट काफी अलग होगा और हम इसके लिए काफी अभ्यास कर रहे हैं। जब हम यहां पहली बार आए थे, हमने अच्छा प्रदर्शन किया था। सबसे खास बात यह थी कि युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई।’
22 नवंबर से शुरू हो रही है ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया के लिए आगामी सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। ऐसे कई खिलाड़ी है, जिन्हें टीम इंडिया की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली और टीम के बाकी बल्लेबाजों को शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव डालना होगा। जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी टेस्ट में सिर्फ एक ही बार की है। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे और फाइनल टेस्ट में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी की थी। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।
cricket newscricket news in hindiजसप्रीत बुमराहटीम इंडियाताजा क्रिकेट खबरभारतभारतीय क्रिकेट टीममोहम्मद शमी
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो