आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में विराट कोहली आउट होने के बाद नहीं हुए आउट इस कारण से - क्रिकट्रैकर हिंदी

आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में विराट कोहली आउट होने के बाद नहीं हुए आउट इस कारण से

Jasprit Bumrah. (Photo Source: Twitter)
Jasprit Bumrah. (Photo Source: Twitter)

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर की टीम ने आखिरकार काफी लम्बे समय के बाद आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम को हराया जिसमें उन्होंने आईपीएल 11 के इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज़ करके अभी भी प्लेऑफ में पहुँचने की अपनी उम्मीद को कायम किया हुआ है. मुंबई इंडियंस को कल के मैच में आरसीबी की टीम ने 14 रनों से हराया था लेकिन इस मैच के दौरान एकबार फिर से खराब अंपायरिंग का नमूना देखने को मिला जिसमें विराट कोहली को इस बार जीवनदान मिला था.

मैच के 14 वें ओवर में हुयीं घटना

इस मैच के दौरान जब आरसीबी की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी तो उस समय मुंबई इंडियंस की तरफ से पारी का 14 वां ओवर करने के लिए जसप्रीत बूमराह आयें जिन्होंने ओवर में कोहली एक लेंग्थ बॉल डाली और वह बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ईशान किशन के दस्तानों में चली गयीं लेकिन इसके बाद ना तो इशान ने और ना ही बूमराह ने आउट की अपील की और मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने भी इस पर कुछ नहीं कहा.

इसके बाद रिप्ले को देखने में साफ़ तौर पर पता चल रहा था कि गेंद ने कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लिया है. बूमराह ने आरसीबी की पारी खत्म होने के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में डगआउट से पता चला कि कोहली आउट थे. मुंबई इंडियंस की टीम को बहुत अधिक नुकसान नहीं हुआ क्योंकिं इसके थोड़ी देर बाद ही हार्दिक पंड्या ने कोहली को आउट कर दिया था.

जसप्रीत बुमराह ने कहा “मैंने डग आउट से इस बात को सुना कि विराट कोहली आउट थे लेकिन हमने उस ऐज को नहीं सुना था यहाँ तक की विकेटकीपर इशान ने भी लेकिन ठीक है क्योंकिं अगले ही ओवर में हार्दिक ने उनका विकेट हासिल कर लिया था.

यहं पर देखिये बुमराह ने क्या कहा आखिर :

close whatsapp