IND vs ENG: क्या शुभमन गिल को किया जा रहा तीसरे टेस्ट से बाहर? राजकोट में ट्रेनिंग सेशन के दौरान नजर नहीं आए भारतीय युवा बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: क्या शुभमन गिल को किया जा रहा तीसरे टेस्ट से बाहर? राजकोट में ट्रेनिंग सेशन के दौरान नजर नहीं आए भारतीय युवा बल्लेबाज

अभी तक 5 मैच की टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

Shubman Gill (Image Source: Getty Images)
Shubman Gill (Image Source: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत 15 फरवरी से हो रही है। तमाम लोग इस टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, अभी तक 5 मैच की टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

अब तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी राजकोट में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। आज यानी 13 फरवरी को राजकोट में दिन में भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास किया था। हालांकि इस अभ्यास सत्र के दौरान शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह बिल्कुल भी नजर नहीं आए।

जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल के अलावा इस अभ्यास सत्र में आकाश दीप और Devdutt Paddikal भी ट्रेनिंग करते हुए नजर नहीं आए। बता दें, शुभमन गिल सोमवार की रात को देरी से पहुंचे थे जबकि बाकी तीन खिलाड़ियों को अभी भी टीम के साथ जुड़ना है। शुभमन गिल पूरी तरह से फिट है और उन्होंने इस अभ्यास सत्र में इसलिए हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि उन्हें राजकोट पहुंचने में देरी हो गई थी।

युवा खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास

इन चार खिलाड़ियों के अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दौरान जमकर ट्रेनिंग की। रजत पाटीदार, सरफराज खान और केएस भरत को भी जमकर मेहनत करते हुए देखा गया। रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज के बीच काफी बातचीत देखने को मिली और अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव भी पहले सेशन के दौरान वहां मौजूद थे।

बता दें, बचे हुए तीन टेस्ट के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं विराट कोहली व्यक्तिगत कारण की वजह से बचे हुए तीन टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। अब देखना यह है कि तीसरे टेस्ट को कौनसी टीम अपने नाम करती है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दूसरे टेस्ट में टीम ने जबर्दस्त वापसी की और मैच को अपने नाम किया।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए