जसप्रीत बुमराह की 'ब्रह्मास्त्र' ने ओली पोप की पारी का किया अंत, तेज गेंदबाज ने रूट को बनाया 8वीं बार शिकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

जसप्रीत बुमराह की ‘ब्रह्मास्त्र’ ने ओली पोप की पारी का किया अंत, तेज गेंदबाज ने रूट को बनाया 8वीं बार शिकार

जसप्रीत बुमराह ने बैक-टू-बैक ओवर में विकेट चटकाए

 

IND vs ENG (Image Credit- Twitter X)
IND vs ENG (Image Credit- Twitter X)

विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय पारी के जवाब में मेहमान टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई है। जसप्रीत बुमराह ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है।

जसप्रीत बुमराह ने 26वें ओवर में जो रूट को शुभमन गिल के हाथों स्लिप में लपकवाया। दरअसल, बुमराह की ऑफ साइड की उछाल लेती हुई गेंद को रूट ने खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई पहली स्लिप में तैनात शुभमन गिल के हाथों में गई। इस तरह भारतीय तेज गेंदबाज ने रूट को 8वीं बार अपना शिकार बनाया।

वहीं इसके बाद बुमराह ने अपने अगले ओवर में पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले ओली पोप को एक बेहतरीन यॉर्कर पर चारों खाने चित्त कर दिया। 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने अद्भुत गेंद डालते हुए पोप को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टेस्ट में बुमराह ने ओली पोप को 5वीं बार आउट किया है।

यहां देखें वीडियो

 

अब तक हुए मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने सभी विकेट खोकर अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जमाते हुए इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया। उन्होंने 290 गेंदों में 19 चौके और 7 छक्के की मदद से 209 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज 35 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।

इंग्लैंड के लिए लगभग सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जेम्स एंडरसन के 3 विकेट लेने के साथ रेहान अहमद और शोएब बशीर की स्पिन जोड़ी ने भी 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं टॉम हार्टले को एक विकेट मिला।

वहीं भारत के जवाब में इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक 155 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। जॉनी बेयरस्टो 24* और बेन स्टोक्स 5* क्रीज पर जमे हुए हैं।

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए