Jasprit Bumrah को लेकर Lakshmipathy Balaji ने दिया बड़ा बयान, कहा- उन्हें परेशानी तो होगी लेकिन…

Lakshmipathy Balaji ने कहा कि पीठ की किसी भी सर्जरी के बाद खेलने में कुछ रुकावटें आएंगी।

Advertisement

Jasprit Bumrah And Lakshmipathy Balaji (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर हैं, जहां वह आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। बता दें इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला हैं, तो वहीं दूसरी ओर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement

इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मीपति बालाजी ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि, पीठ की सर्जरी के बाद बुमराह को ठीक होने में काफी समय लगा, जिसके कारण उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उनका मानना है कि बुमराह के लिए सब कुछ नया लगेगा और उन्हें बेहद कड़ी मेहनत करनी होगी।

पीठ की किसी भी सर्जरी के बाद खेलने में कुछ रुकावटें आएंगी- लक्ष्मीपति बालाजी 

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा कि, पीठ की किसी भी सर्जरी के बाद खेलने में कुछ रुकावटें आएंगी। अगर यह ठीक नहीं हुआ है और आपके पास सर्जरी का विकल्प है और फिर वापस आना, यह अंतिम चरण है, तो ऐसे में उनके लिए सब कुछ नया होने जा रहा है और फिर से वापस आना के साथ चुनौतियां भी होंगी, लेकिन यही वह चीज है जो व्यक्ति को बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम बनाती है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मोहम्मद सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल के दिनों में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में सिराज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए, यह चयन समिति और टीम मैनेजमेंट पर निर्भर है। लेकिन इस बार हमारे पास विश्व कप जीतने के लिए बहुत अच्छा मौका है।

बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज बुमराह के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि बीसीसीआई चयनकर्ताओं द्वारा एशिया कप और विश्व कप टीम पर अंतिम फैसला लेने से पहले उनकी फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सर्जरी के बाद बुमराह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे। एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण उनके फिटनेस के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रहे थे।

यहां पढ़ें: अचानक काउंटी क्रिकेट छोड़ भागे पृथ्वी शॉ, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप लोग

Advertisement