400 ओवर गेंदबाज़ी कर चुके बुमराह को वर्ल्डकप से पहले आराम देने की तैयारी, मुंबई इंडियंस के लिए होगी परेशानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

400 ओवर गेंदबाज़ी कर चुके बुमराह को वर्ल्डकप से पहले आराम देने की तैयारी, मुंबई इंडियंस के लिए होगी परेशानी

टीम इंडिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में लगभग 400 ओवर गेंदबाजी करते हुए 48 विकेट हासिल किए हैं। वह इस वर्ष सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर है। सर्वाधिक ओवर डालने वाले गेंदबाजों की सूची में अश्विन और ईशांत शर्मा के बाद वह तीसरे नंबर पर है। हालांकि यह दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप प्लान में शामिल नहीं है।

बुमराह इस समय हर डिलिवरी पर बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उन्हें गेंदबाजों का विराट कोहली करार दिया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पहले 3 टेस्ट मैचों में वह 20 विकेट हासिल कर चुके हैं और दोनों ओर से सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज रहे हैं।

यह तेज गेंदबाज सिडनी में 3 जनवरी से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण की धुरी होगा। इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखलाओं के दौरान कुछ मैचों में विश्राम दिया जा सकता है। साथ ही आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस की टीम काफी हद तक उन पर निर्भर करती है।

हालांकि टीम इंडिया के लिए मई 2019 में होने वाले विश्वकप को देखते हुए बुमराह को फिट रखना बड़ी चुनौती है। इसे देखते हुए बुमराह को अब आराम देने की तैयारी है। वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल 2019 का आयोजन होना है। ऐसे में उनके कार्यभार को कम करने के लिए हो सकता है कि बीसीसीआई उनकी फ्रेंचाइजी से भी बात करे।

बुमराह ने आईपीएल में 61 मैच खेलते हुए 63 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह को आराम देने संबंधी खबरों ने निश्चित तौर पर मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ा दी होगी।

close whatsapp