जावेद मियांदाद ने तो अफगानिस्तान के क्रिकेटरों की पोल खोल दी - क्रिकट्रैकर हिंदी

जावेद मियांदाद ने तो अफगानिस्तान के क्रिकेटरों की पोल खोल दी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच काफी गहमा-गहमी देखने को मिली थी।

Javed Miandad
Javed Miandad. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के दौरान अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को उनके ‘बुरे व्यवहार’ के लिए फटकार लगाई है।  गौरतलब है कि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद और बल्लेबाज आसिफ अली के बीच मैदान पर तीखी नोंकझोंक हुई थी। बाद में दोनों खिलाड़ियों के बीच हुआ ये विवाद बहस का मुद्दा बन गया।

अगर उस मैच में खिलाड़ी और ऑन-फील्ड अंपायर आसिफ और फरीद को अगर नहीं रोकते तो स्थिति और भी खराब हो सकती थी। हालांकि यह मैच अंत में पाकिस्तान के नाम रहा। आखिरी ओवर में नसीम शाह के उन दो छक्कों की मदद पाकिस्तान इस मैच को 1 विकेट से जीतने में कामयाब रहा।

जावेद मियांदाद ने अफगानी क्रिकेटरों को जमकर सुनाई खरी-खोटी

‘इवेंट्स एंड हैपनिंग्स स्पोर्ट्स’ नामक एक यूट्यूब चैनल के साथ बात करते हुए, पूर्व पाक बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने कहा कि, “पाकिस्तान ने अच्छा खेला लेकिन मैं उस टीम से निराश हूं [अफगानिस्तान] जिसे उन्होंने हराया। सिर्फ इसलिए कि उनका व्यवहार आजकल इतना खराब है। हम उन्हें दुनिया के सामने लाए, वे पाकिस्तान में अभ्यास करते थे। और अब जरा उनकी भाषा देखिए। उनका दिमाग खराब हो गया है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “पाकिस्तान 20 साल से खेल खेल रहा है। उन्होंने यहां आकर खेल सीखा। मैं गवाह हूं क्योंकि मैंने उन्हें कोचिंग दी है। लेकिन मैं यह देखकर चकित था कि उन्होंने कैसे व्यवहार किया। वे क्या चाहते हैं, कितने बड़े हो गए हैं? उन्होंने हमसे सीखा है। पहले क्रिकेटर बनो और क्रिकेट खेलना सीखो। वरना इस तरीके से लफुटस क्रिकेट खेलोगे।”

इस बीच, 11 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान श्रीलंका का सामना करेगा। दोनों टीमों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला है। उनकी नजरें अब एशिया कप फाइनल के खिताब जीतने पर होंगी।

close whatsapp