'भारत नरक में जा सकता है' वाले बयान के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया स्पष्टीकरण - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘भारत नरक में जा सकता है’ वाले बयान के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया स्पष्टीकरण

जावेद मियांदाद ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, 'क्या आपको पता है कि नरक का मतलब क्या होता है?'

Javed Miandad
Javed Miandad. (Photo Source: Twitter)

पिछले कुछ समय से एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर काफी बवाल चल रहा है। तमाम पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी यही चाहते हैं कि आगामी टूर्नामेंट उनके देश में खेला जाए वहीं BCCI के सचिव जय शाह ने यह बयान पहले ही दे दिया था कि अगर यह शानदार टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित होता है तो भारतीय टीम वहां का दौरा नहीं करेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उस समय के अध्यक्ष रमीज राजा ने जय शाह के इस बयान पर अपना पक्ष रखा था और कहा था कि अगर भारत एशिया कप 2023 को खेलने पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने यह बयान दिया था कि अगर भारत को एशिया कप 2023 को खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करना है तो वो नरक में जा सकता है। अब इसी बयान को लेकर उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दिया है।

जावेद मियांदाद ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘क्या आपको पता है कि नरक का मतलब क्या होता है? अगर आपको नहीं खेलना है तो मत खेलें, हमें कोई परेशानी नहीं है। आप भारतीय खिलाड़ियों से पूछ सकते हैं वो भी यही कहेंगे कि इन दोनों देशों की टीमों का क्रिकेट मुकाबला जरूर होना चाहिए और वो भी उनके-उनके घर में। इससे दोनों देशों को काफी लाभ मिलेगा।’

अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं भी करता है तो भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा: जावेद मियांदाद

जावेद मियांदाद की माने तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ऊपर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि भारतीय बोर्ड क्रिकेट को नहीं चलाता है और नियम सबके लिए एक होने चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘अगर भारत को लगता है कि उनके पाकिस्तान ना आने से कोई फर्क पड़ेगा तो मैं आपको बता दूं ऐसा बिल्कुल नहीं है। भारत पाकिस्तान आए या ना आए किसी को भी इससे कोई समस्या नहीं होगी। पाकिस्तान ने कई वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर्स और हॉकी खिलाड़ी दुनिया को दिए हैं। दुनियाभर में हर जगह पड़ोसी देश एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं।’

close whatsapp