अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के साथ हुई टीम इंडिया पर पैसों की बारिश
हर भारतीय खिलाड़ी को मिलेंगे 40 लाख रूपए।
अद्यतन - फरवरी 6, 2022 8:26 पूर्वाह्न

अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की युवा सेना ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है, जहां भारतीय अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ये विश्व कप एक बार फिर से अपने नाम कर लिया है। यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताबी जंग में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को मात दी और साबित कर दिया कि क्यों भारत इस विश्व कप की सबसे सफल टीम है। वहीं खिताब जीतने के साथ ही BCCI ने इन खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर दी है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है।
भारतीय खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही लाखों में खेलेंगे
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में आयोजित हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहद धमाकेदार प्रदर्शन किया और टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। इस दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में भी आए, लेकिन फिर भी टीम के इरादे मजूबत रहे और हर खिलाड़ी ने टीम के लिए जीत की कहानी लिखी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ और टीम ने 5वीं बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया।
*अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले हर भारतीय खिलाड़ी को मिलेंगे 40 लाख रूपए।
*वहीं टीम इंडिया के प्रत्येक स्पोर्ट स्टाफ को दी जाएगी 25 लाख रूपए की रकम।
*जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया इस खबर का ऐलान।
*बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी और टीम को दी बधाई।
जय शाह के ट्वीट पर एक नजर
I’m pleased to announce the reward of 40 lacs per player and 25 lacs per support staff for the U19 #TeamIndia contingent for their exemplary performance in #U19CWCFinal. You have made 🇮🇳 proud. @SGanguly99 @ThakurArunS @ShuklaRajiv
— Jay Shah (@JayShah) February 5, 2022
5वीं बार टीम इंडिया ने जीता ये खिताब
टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है, जहां ने कल जीत की कहानी लिखते हुए 5वीं बार ये खिताब अपने किया है। इससे पहले टीम ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में इस खिताब को अपने नाम किया था, साथ इस वर्ल्ड कप से वो खिलाड़ी निकलते हैं जो आगे जाकर भारत की सीनियर टीम का हिस्सा होते हैं।