WPL महिला क्रिकेट को एक नई पहचान देगा: जय शाह
यह शानदार टूर्नामेंट 4 मार्च से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा।
अद्यतन - Feb 14, 2023 3:19 pm

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह का मानना है कि महिला प्रीमियर लीग का पहला सत्र ना ही सिर्फ तमाम खिलाड़ियों के अंदर एक आत्मविश्वास पैदा करेगा बल्कि महिला क्रिकेट में काफी बड़ा बदलाव भी लाएगा।
बता दें, 13 फरवरी को मुंबई के जिओवर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में महिला प्रीमियर लीग के पहले सत्र का ऑक्शन आयोजित किया गया था। सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। यह शानदार टूर्नामेंट 4 मार्च से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा। इसके सभी मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित होंगे। आशंका लगाई जा सकती है कि पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाए।
WPL की वजह से महिला क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिलेगा: जय शाह
NDTVस्पोर्ट्स के मुताबिक BCCI सचिव ने कहा कि, ‘WPL एक ऐसी छाप छोड़ेगा जिसको देख बाकी खेल भी आकर्षित होंगे।’
शाह के मुताबिक BCCI इस चीज को लेकर काफी उत्साहित है कि तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं और वो इसे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक मिसाल बनाना चाहते हैं।
शाह ने आगे कहा कि, ‘WPL की वजह से महिला क्रिकेट में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। WPL की मदद से सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स को ही नहीं बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी अपना जलवा बिखेरने का सुनहरा मौका मिलेगा। उच्च स्तर में सभी खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
जब पुरुष IPL 2008 में शुरू हुआ था तब किसी को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि इंडियन प्रीमियर लीग एक ब्रांड बन जाएगा। कई देशों और खेलों ने इसको देखकर अपनी-अपनी लीग शुरू की। अभी तक इस टूर्नामेंट में एक गेंद भी फेंकी नहीं गई है लेकिन इसके बावजूद WPL एक बड़ा स्पोर्ट्स लीग बन गया है। उम्मीद करता हूं कि यह शानदार टूर्नामेंट सभी फैंस का दिल जीत पाए।’