ऋषभ पंत खेल सकते हैं T20 World Cup 2024! बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिए संकेत - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत खेल सकते हैं T20 World Cup 2024! बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिए संकेत

पंत ने नवंबर 2022 में खेला था आखिरी बार भारतीय टीम के लिए टी20 मैच 

Rishabh Pant. (Image Source: BCCI)
Rishabh Pant. (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में इस बात की ओर संकेत दिए हैं।

गौरतलब है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरूआत 2 जून से होने वाली है। तो वहीं पंत आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में नवंबर 2022 में खेलते हुए नजर आए थे। दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद वह प्रतियोगी क्रिकेट से करीब 15 महीने से दूर हैं।

हालांकि, हाल में ही आईपीएल फ्रेंचाइजी कैपिटल्स ने इस बात की जानकारी दी है कि पंत आईपीएल के आगामी सीजन में टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, पंत टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं, इस बात को लेकर कुछ अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है।

जय शाह ने दिए संकेत

बता दें कि ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर जय शाह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा- वह (पंत) अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, उसकी तबियत ठीक है। हम जल्द ही उन्हें फिट घोषित करने वाले है।

अगर वह हमारे लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेल सके, तो यह हमारे लिए बड़ी बात होगी। वह हमारी टीम की एक बड़ी संपत्ति हैं। अगर वह फिटनेस में टिक सके, तो टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। देखने लायक होगा कि वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

जय शाह द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर पंत आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। तो वहीं अगर पंत का सेलेक्शन हुआ तो जितेशा शर्मा और ईशान किशन का टीम से पत्ता कट सकता है।

close whatsapp