जय शाह ने आर अश्विन के लिए भेजी थी चार्टर्ड फ्लाइट

IND vs ENG: आर अश्विन के लिए BCCI सचिव ने की थी चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था

आर अश्विन राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन मां की तबियत खराब होने की वजह से अचानक चेन्नई लौट गए थे।

R Ashwin. (Image Source: X)
R Ashwin. (Image Source: X)

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई ले जाने और फिर राजकोट वापस लाने के लिए एक चार्टर प्लेन की व्यवस्था करने के लिए BCCI की सराहना की। रविवार, 18 फरवरी को राजकोट में खेल गए तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के दौरान शास्त्री ने यह खुलासा किया।

आपको बता दें कि 500 टेस्ट विकेट पूरे करने के कुछ ही घंटों बाद रविचंद्रन अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण दूसरे दिन के बाद मैच बीच में छोड़कर घर लौट गए थे। वह चौथे दिन टीम के साथ फिर से जुड़ गए और इंग्लैंड की दूसरी पारी में एक विकेट भी लिया, जिससे टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 434 रनों की जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने में कामयाब रही।

अश्विन के लिए बीसीसीआई ने किया था स्पेशल अरैंजमेंट

कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, “बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अश्विन के घर जाने और वापस आने के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की थी। मुझे लगता है कि बीसीसीआई से इसी तरह की सहानुभूति की जरुरत थी। वे भारतीय क्रिकेट के संरक्षक हैं और इस तरह का काम करके वे बहुत आगे तक जाएंगे। इससे खिलाड़ियों को अच्छा महसूस होता है। यह बीसीसीआई के साथ-साथ अश्विन की ओर से भी अच्छा जेस्चर था।”

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के दूसरे दिन 500 टेस्ट विकेट पूरे करने में अश्विन कामयाब हुए। चौथे दिन लंच के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी की और एक विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

अब देखने वाली बात ये होगी कि अश्विन रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होते हैं या नहीं। कुछ रिपोर्ट्स में यह पहले ही कहा जा चुका है कि अश्विन चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि बुमराह को चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है और ऐसे में अश्विन का टीम में होना काफी जरूरी होगा।

close whatsapp