चोटिल होने के बाद अपने प्यार के संग वक्त बिता रहे हैं दीपक चाहर
चोटिल होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हैं दीपक चाहर
अद्यतन - फरवरी 24, 2022 6:50 अपराह्न

टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर का चोट से गहरा रिश्ता रहा है, चाहे वो आईपीएल हो या द्विपक्षीय सीरीज वो हर एक सीरीज में एक न एक बार चोटिल जरूर होते हैं। हाल ही में खत्म हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां वो तीसरे मैच में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए।
चोट लगने के बाद दीपक चाहर अभी कुछ दिनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे और इसी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। इस बीच दीपक चाहर की चोट ने जहां टीम इंडिया और चेन्नई फ्रेंचाइजी की टेंशन बढ़ा दी हैं वहीं इसी वजह से उनकी होने वाली पत्नी जया भारद्वाज को उनके साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका मिल गया जिस वजह से वह काफी खुश नजर आ रही हैं।
दरअसल इंस्टाग्राम पर जया भारद्वाज ने दीपक चाहर के साथ एक फोटो साझा की है। दोनों कपल इस फोटो में काफी अच्छे नजर आ रहें हैं और यह तस्वीर बंगलौर की 5 स्टार होटल में ली गई है। फैंस को भी उनकी ये तस्वीर काफी अच्छी लग रही है। और देखते ही देखते यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुकी है।
यहां देखिए दीपक और जया की वो खूबसूरत फोटो

पूरे IPL से बाहर हो सकते हैं दीपक
IPL-2022 के 15वें सीजन का इंतजार पूरी दुनिया बेसब्री के साथ कर रही है। इस बड़ी लीग का 15वां सीजन धमाकेदार होने वाला है, लेकिन खबरों की माने तो आईपीएल के शुरू होने से पहले ही चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दीपक चाहर की चोट इतनी गंभीर है कि वो आने वाले सीजन IPL के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं।
बता दें कि सीएसके ने चाहर को 14 करोड़ रुपये कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था। वह आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले भारतीय गेंदबाज थे।CSK ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता था. इसमें सबसे अहम योगदान दीपक चाहर का रहा था, चाहर ने पूरे सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।