Ranji Trophy: जयदेव उनादकट ने सौराष्ट्र के दिग्गज को रणजी ट्रॉफी जीत को किया समर्पित - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy: जयदेव उनादकट ने सौराष्ट्र के दिग्गज को रणजी ट्रॉफी जीत को किया समर्पित

दूसरी बार जीता सौराष्ट्र ने रणजी खिताब, फाइनल में बंगाल को 9 विकेट से हराया था।

Jaydev Unadkat
Jaydev Unadkat. (Photo Source: Twitter)

रणजी ट्राॅफी में सौराष्ट्र के कप्तान और अनुभवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने रणजी ट्राॅफी के फाइनल में मिली जीत को सौराष्ट्र के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को समर्पित की है। साथ ही उन्होंने पुजारा को सौराष्ट्र का बेहतरीन बल्लेबाज भी करार दिया है।

गौरतलब है कि रविवार, 19 फरवरी को सौराष्ट्र ने फाइनल मैच में बंगाल को 9 विकेट से हारकर कुल दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया था। उनाकट ने खुद इस फाइनल मैच में 9 विकेट लिए थे और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

तो वहीं इस जीत के कुछ घंटों बाद चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विजयी रन मारा था। साथ ही यह पुजारा का 100वां टेस्ट मैच भी था।

उनादकट ने जीत को किया पुजारा को समर्पित

बता दें कि रणजी ट्राॅफी में मिली जीत के बाद जयदेव उनादकट ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक कोट के अनुसार कहा, जैसा कि मैंने पहले कहा था कि यह सौराष्ट्र के बेहतरीन खिलाड़ी चिंटू (पुजारा का निकनेम) को एक बेहतरीन श्रद्धांजलि है। भले ही उन्होंने दिल्ली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला पर वो हमे जीत के बाद शुभकामनाएं देने के लिए उत्सुक थे।

उनादकट ने आगे कहा, घरेलू क्रिकेट में अपना वर्चस्व साबित करने के लिए और सबको यह दिखाने के लिए कि यह युग और दशक सौराष्ट्र का है। इस ट्राॅफी को जीतना जरूरी था। तीन साल में तीन ट्राॅफियां जीतना हम साबित कर रहे हैं, हम सही रास्ते पर हैं।

हमने एक टोन सेट किया और और इस टीम ने जो हासिल किया है, उस पर मुझे वाकई गर्व है। यह सिर्फ ट्राॅफी जीतने के बारे में नहीं है बल्कि उस विरासत को बड़ा करने के बारे में है, जो इस क्षेत्र ने हर एक क्रिकेटर पर प्रभाव छोड़ेगी।

close whatsapp