सचिन, सहवाग और जहीर खान के साथ खेला था आखिरी टेस्ट, अब 12 साल बाद हुई भारतीय टीम में वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

सचिन, सहवाग और जहीर खान के साथ खेला था आखिरी टेस्ट, अब 12 साल बाद हुई भारतीय टीम में वापसी

भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से शुरू होगा पहला टेस्ट मैच

Indian team
Indian team. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। वनडे सीरीज को 1-2 से गंवाने के बाद अब टीम इंडिया के सामने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को जीतने की चुनौती होगी। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच चिटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेलेगी।

हालांकि टेस्ट इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से 12 साल बाद एक खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है। बता दें कि इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010 साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला था।

इस मैच में उस समय के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण वह टेस्ट मैच खेल रहे थे। लेकिन विजय हजारे ट्राॅफी 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के कारण इस खिलाड़ी पर टीम इंडिया मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया है।

ये खिलाड़ी खेल सकता है 12 साल बाद टीम इंडिया के लिए

बता दें कि 12 साल बाद जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया टेस्ट टीम के लिए चुना गया है वो कोई और नहीं बल्कि जयदेव उनादकट है। गौरतलब है कि विजय हजारे ट्राॅफी में खेले गए 10 मैचों में 19 विकेट निकालकर उनादकट ने सुर्खियां बटोरी थी। वहीं मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज के चोटिल होने की वजह से उनादकट को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं, उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है तो अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया गया है। खैर अब देखने लायक बात होगी कि जयदेव उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया:

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकटकीपर), KS भरत (विकटकीपर), रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट और सौरभ कुमार।

close whatsapp