ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में खलील अहमद की जगह, इस बाएं हाथ के पेसर को मिल सकता है मौका - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में खलील अहमद की जगह, इस बाएं हाथ के पेसर को मिल सकता है मौका

New Zealand vs India. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)
New Zealand vs India. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की ओर से कई खिलाड़ी संभावित प्लेइंग इलेवन की दौड़ में शामिल हैं।

मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से होने वाली सीरीज़ में टीम इंडिया में खलील अहमद की जगह अन्य बाएं हाथ के गेंदबाज़ को मौका मिल सकता है। ऐसे में खलील अहमद को घरेलू सीरीज़ में बाहर बैठना पड़ सकता है।

जयदेव उनादकट खलील को दे रहे चुनौती

Jaydev Unadkat
Jaydev Unadkat. (Photo by DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images)

जी हां, जयदेव उनादकट को ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में मौका मिल सकता है। जयदेव उनादकट को ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में खिलाया जा सकता है। यह गेंदबाज़ खलील अहमद की जगह ले सकता है।

यह गेंदबाज़ टीम इंडिया के लिए 7 वनडे मैच खेल चुका है। जिसमें उन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं। हैरानी की बात यह है कि जयदेव उनादकट 2013 के बाद भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेल पाए हैं।

वर्ल्ड कप से पहले आजमाने की तैयारी

टीम इंडिया के चयनकर्ता वर्ल्ड कप से पहले इस गेंदबाज़ को आजमाने की तैयारी कर रहे हैं। अगर बेहतरीन बाएं हाथ के गेंदबाज़ों की बात करें तो टीम इंडिया के पास जहीर खान के बाद कोई बेहतरीन गेंदबाज़ नहीं है।

ऐसे में खलील अहमद के साथ टीम इंडिया इस गेंदबाज़ को आजमाना चाहती है ताकि इंग्लैंड की धरती पर बाएं हाथ के गेंदबाज़ बल्लेबाज़ों को स्विंग और रफ्तार से परेशान कर सकें।

close whatsapp