द हंड्रेड में एकबार फिर चला जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला, टीम को दिलाई लगातार दूसरी जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

द हंड्रेड में एकबार फिर चला जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला, टीम को दिलाई लगातार दूसरी जीत

जेमिमा रोड्रिग्स ने एक और शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई।

Jemimah Rodrigues. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)
Jemimah Rodrigues. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

इंग्लैंड में खेला जा रहा क्रिकेट का नया फॉर्मेट द हंड्रेड में भारतीय महिला खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स अपने बल्ले के दम पर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। नॉर्दन सुपरचार्जर्स टीम की हिस्सा जेमिमा ने पहले मैच में टीम को एक ऐसी स्थिति से निकालते हुए मैच जिताया था, जहां से किसी ने उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने ट्रेट रॉकेट्स के खिलाफ हुए दूसरे मैच में भी टीम की 27 रनों की जीत में अहम योगदान देते हुए एक बार फिर से अपने बल्ले का दम दिखाया है।

रोड्रिग्स ने एकबार फिर दिखाया दम

नार्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 100 गेंदों में 149 रन बनाए। जेमिमा ने पहले विकेट के लिए विनफील्ड हिल के साथ मिलकर 54 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत देने का काम किया। जहां विनफील्ड 29 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, वहीं जेमिमा ने 41 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 60 रनों की शानदार पारी खेली।

जेमिमा को लौरा का भी अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने 13 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को गति देने का काम किया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 25 गेंदों में 64 रन जोड़े। वहीं, ट्रेंट रोकेट्स की तरफ से सैमी जो जॉनसन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 20 गेंदों में 15 रन दिए और 4 विकेट भी हासिल किए।

केथरीन ब्रंट की पारी गई बेकार

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैमी जो जॉनसन और रचेल प्रीस्ट की जोड़ी 36 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि, केथरीन ब्रंट और नताली स्किवर ने अपनी टीम को मैच में बनाए रखने की कोशिश करते हुए 29 गेंदों में 37 रन जोड़े। स्किवर ने 23 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली।

केथरीन ब्रंट ने एक छोर से रनों की गति को बनाए रखने का प्रयास जारी रखा लेकिन वह भी 36 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गईं। इसके बाद ट्रेंट रोकेट्स की टीम 100 गेंदोंं में 7 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी और उसे 27 रनोंं से हार का सामना करना पड़ा।

यहां पर देखिए जेमिमा की शानदार पारी पर ट्विटर पर आई क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp