जेमिमा रोड्रिग्ज रन आउट

“हम अंपायर के फैसले का सम्मान करते हैं”, अंपायर के डेड बॉल वाले फैसले पर बोली जेमिमा रोड्रिग्ज

ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ पहले ही मैच में टीम इंडिया को 58 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

Jemimah Rodrigues
Jemimah Rodrigues

भारतीय महिला टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत काफी खराब रही है। ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ पहले ही मैच में टीम इंडिया को 58 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ी कॉंट्रोवर्सी देखने को मिली। दरअसल, कीवी टीम की बल्लेबाज अमेलिया केर रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गईं थी, जिसके बाद वह पवेलियन की तरफ लौट रही थी।

लेकिन इसी दौरान चौथे अंपायर ने उन्हें मैदान के अंदर ही रोक दिया। इसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें वापस खेलने के लिए बुला लिया। उन्होंने रन आउट किए जाने से पहले बॉल को डेड करार दे दिया था। फील्ड अंपायर के इस फैसले को लेकर भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा टीम इंडिया के मैनेजमेंट की चौथे अंपायर के साथ काफी देर तक बहस भी देखने को मिली थी।

अमेलिया केर के रन आउट पर जेमिमा रोड्रिग्ज ने दिया बड़ा बयान

वहीं अब इस विवादित फैसले को लेकर भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज ने अपनी राय रखी है, जिसमें उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेमिमा ने कहा कि, जब अंपायर ने दीप्ति को कैप दी थी तब मैं वहां पर नहीं थी। मेरे कहने का मतलब है कि न्यूजीलैंड की प्लेयर्स को यकीन था कि वो 2 रन है और अमेलिया केर ने ऐसा ही दिखाया भी।

हमें लगा कि हमने उन्हें रन आउट कर दिया। अमेलिया खुद बाहर जाने के लिए चल दी थी क्योंकि उन्हें पता था कि वह आउट हैं। इसके बाद अंपायर के फैसले को मानना हमारे लिए थोड़ा कठिन जरूर था, लेकिन ये सब चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं होती हैं, हम अंपायर के फैसले का सम्मान करते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मिली हार को लेकर जेमिमा ने कहा कि, कीवी टीम एक प्लान के साथ मैदान पर उतरी थी, हमने मौके बनाए लेकिन हम उनका फायदा नहीं उठा सके। हमने मैच में वापसी की थी लेकिन उसे कायम नहीं रख सके। अभी हमारे लिए एक हार के बाद ये टूर्नामेंट खत्म नहीं हुआ है। हमें इस मैच से सकारात्मक चीजें भी मिली हैं, जिनसे सीखकर हम आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

close whatsapp