बीसीसीआई अवाॅर्ड्स रेरेमनी में Jemimah Rodrigues और Sunil Gavaskar की जुगलबंदी ने बांधा समां, देखें वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीसीसीआई अवाॅर्ड्स रेरेमनी में Jemimah Rodrigues और Sunil Gavaskar की जुगलबंदी ने बांधा समां, देखें वायरल वीडियो

बीसीसीआई की नमन अवाॅर्ड्स सेरेमनी 23 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित हुई थी। 

Jemimah Rodrigues and Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X)
Jemimah Rodrigues and Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोविड- 19 संक्रमण के बाद पहली बार 23 जनवरी, मंगलवार को हैदराबाद में नमन अवाॅर्ड्स सेरेमनी आयोजित की थी। इस आयोजन में कई पूर्व दिग्गजों के साथ वर्तमान क्रिकेटरों ने पहुंचकर शोभा बढ़ाई।

तो वहीं इस इवेंट के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा राॅड्रिग्स की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह स्टेज पर गाना गाते हुए नजर आए हैं।

गौरतलब है कि जेमिमा की गाना गाने कला किसी से छिपी नहीं हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गिटार बजाने और गाना गाने की वीडियो को पोस्ट करती हुई नजर आती हैं। लेकिन, अब गावस्कर के पास भी गाना गाने की कला है, इस बात को जानकर क्रिकेट फैंस काफी चौंक गए हैं।

बता दें कि इस अवाॅर्ड्स सेरेमनी की एक 30 सेकेंड की वीडियो को जेमिमा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह सुनील गावस्कर के साथ बाॅलीवुड फीचर फिल्म हम किसी से कम नहीं का का प्रसिद्ध गाना ‘क्या हूआ तेरा वादा’ गाती हुई नजर आ रही हैं।

तो वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में जेमिमा राॅड्रिग्स ने लिखा- अगर किसी ने मुझसे कहा होता कि एक दिन मैं मंच पर सुनील गावस्कर सर के साथ गाऊंगी तो मैं बिल्कुल कहती क्या सच में। लेकिन अब यह सच में हुआ, स्टेज पर एक साथ गाने का आयडिया सुनील सर का था। क्या लीजेंड हैं।

देखें जेमिमा राॅड्रिग्स द्वारा शेयर की गई ये वीडियो

तो वहीं आपको जेमिमा के बारे में बताएं तो अब यह स्टार बल्लेबाज 23 फरवरी से शुरू हो रहे महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलती हुई नजर आएंगी। पिछले सीजन जेमिमा ने खेले गए 9 मैचों में 128.57 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 126 रन बनाए थे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए