वीडियो: महिला वर्ल्ड कप के दौरान जेस जॉनासन ने पकड़ा ऐसा कैच जिसे देख पूरी दुनिया रह गई हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: महिला वर्ल्ड कप के दौरान जेस जॉनासन ने पकड़ा ऐसा कैच जिसे देख पूरी दुनिया रह गई हैरान

कैथरीन ब्रंट ने 21 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली।

One-handed Catch (Photo source: Twitter)
One-handed Catch (Photo source: Twitter)

महिला विश्व कप का तीसरा मुकाबला हैमिल्टन के सेडॉन पार्क स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 310 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 298 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाज जेस जॉनासन ने मैदान के दौरान अद्भुत कैच पकड़ा। खेल के अंतिम ओवर के दौरान इंग्लैंड की बल्लेबाज कैथरीन ब्रंट क्रीज पर मौजूद थी। ब्रंट ने जेस जॉनासन की गेंद पर तेज शॉट खेला। जॉनासन ने कैच लेने के लिए अपना बायांं हाथ बढ़ाया और गेंद सीधे उनके हाथ में चिपक गई। कैच लेने के बाद गेंदबाज को भी अपने कैच पर यकीन नहीं हुआ।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रेचल हेंस ने जड़ा शानदार शतक

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रेचल हेंस की शानदार शतकीय पारी की बदौलत विपक्षी टीम के लिए 310 रनों का एक विशाल लक्ष्य दिया। रेचल ने 131 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। दूसरे छोर से कप्तान मैग लेनिंग ने उनका साथ दिया और उन्होंने 110 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के के साथ से 86 रनों की पारी खेली।

वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम की तरफ से टैमी ब्यूमोंट और नैटली सीवर की शानदार पारियों ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। टैमी बोमॉन्ट  ने 7 चौकों की मदद से 82 गेंदों में 74 रन बनाए और कप्तान हीथर नाईट के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की, कप्तान ने 51 गेंदों में 40 रन बनाये। उसके बाद नैटली सीवर ने 13 चौकों की मदद से 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

इंग्लैंड की टीम को मैच के आखिरी ओवर में 16 रनों की जरुरत थी, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आई जेस जॉनासन ने शानदार गेंदबाजी की और केवल तीन रन दिए। उन्होंने अपने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

close whatsapp