बिग बैश लीग: विदेशी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर होबार्ट हरीकेंस से जुड़े ऑलराउंडर जिम्मी नीशम - क्रिकट्रैकर हिंदी

बिग बैश लीग: विदेशी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर होबार्ट हरीकेंस से जुड़े ऑलराउंडर जिम्मी नीशम

बीबीएल के 12वें सीजन की शुरूआत से पहले होबार्ट हरीकेंस से जुड़े जिम्मी नीशम।

Jimmy Neesham
Jimmy Neesham. (Photo by Kai Schwoerer/Getty Images)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर जिम्मी नीशम पहली बार बिग बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि 12वें सीजन के शुरू होने से पहले विदेशी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर वह होबार्ट हरीकेंस से जुड़ गए हैं।

गौरलतब है कि दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टी-20 क्रिकेट लीग्स में ज्यादा अवसर तलाशने की वजह से इस साल सितंबर में जिम्मी नीशम ने नेशनल टीम का सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया था। होबार्ट हरीकेंस में वह विदेशी खिलाड़ी आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ और जैक क्राॅली के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।

साथ ही इन खिलाड़यों के अलावा वह तस्मानिया बेस्ड फ्रेंचाइजी में ऑस्ट्रेलिया के कुछ धाकड़ खिलाड़ी जैसे टिम डेविड, पैडी डोले, नाथन एलिस, कालेब ज्वेल, बेन मैकडेरमॉट, रिले मेरेडिथ, मिच ओवन, जोएल पेरिस, विल पार्कर, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, क्रिस ट्रेमैन, मैथ्यू वेड और मैक राइट के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करते हुए नजर आएंगे।

फ्रेंचाइजी से जुड़कर काफी खुश हैं नीशम

होबार्ड हरीकेंस के एक आधिकारिक बयान के अनुसार जिम्मी नीशम ने कहा, मैं इस साल पहली बार बिग बैश लीग से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं। मैंने होबार्ट हरिकेंस के सेटअप के बारे में काफी कुछ सुना है और टीम इस साल काफी मजबूत नजर आ रही है।

इसलिए मुझे उम्मीद है कि इस साल फ्रेंचाइजी के लिए एक सफल टूर्नामेंट में एक छोटा सा हिस्सा बनने की भूमिका में, मैं रहूंगा। वास्तव में यह मेरे लिए एक शानदार अवसर है।

इसके अलावा जिम्मी नीशम ने कहा, बहुत सारे लोग कहते हैं कि तस्मानिया की यह फ्रेंचाजी एक मिनी न्यूजीलैंड की तरह है, इसलिए मैं वहां पहुंचने, लोगों से मिलने और टीम के लिए मुझसे जो भूमिका मांगी गई है उसे निभाने के लिए उत्सुक हूं। वहीं नीशम के टी-20 करियर के बारे में आपको बताएं तो वह न्यूजीलैंड के लिए 60 टी-20 मैचों में 159.62 के तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 688 रन बना चुके हैं।

close whatsapp