जब IPL 2022 के दौरान जॉनी बेयरस्टो ने जितेश शर्मा को लेकर की थी बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब IPL 2022 के दौरान जॉनी बेयरस्टो ने जितेश शर्मा को लेकर की थी बड़ी भविष्यवाणी

जितेश शर्मा ने IPL 2022 में 163.64 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए।

Jonny Bairstow and Jitesh Sharma (Pic Source-Twitter)
Jonny Bairstow and Jitesh Sharma (Pic Source-Twitter)

IPL 2022 में भले ही पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से तमाम लोगों का दिल जीत लिया था। बता दें, यह जितेश का पहला IPL सत्र था और उन्होंने इसमें बेहतरीन बल्लेबाजी की।

जितेश शर्मा ने IPL 2022 में 163.64 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए। यही नहीं इस शानदार युवा खिलाड़ी ने 2022 सत्र के दौरान शिखर धवन, मयंक अग्रवाल और जॉनी बेयरस्टो जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम भी साझा किया। जितेश शर्मा ने बताया कि उनके टीम के साथी और कोच ने पूरे सत्र में उनका काफी साथ दिया।

जितेश शर्मा ने स्पोर्ट्सकीड़ा को बताया कि, ‘पंजाब किंग्स से जो मैंने सबसे बड़ी बात सीखी है वो ये है कि सभी लोग खिलाड़ियों के टैलेंट और कला की इज्जत करते है। किसी को भी इस बात का घमंड नहीं है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं या खेल चुके हैं। अगर टीम से कोई युवा खिलाड़ी जुड़ता है तो उसे थोड़ी बहुत घबराहट जरूर होती है कि क्या वो उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतर पाएगा या नहीं।

लेकिन जब मैंने शिखर भाई, मयंक, लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और भानुका को ध्यान से देखा तो मुझे एहसास हुआ कि उनके अंदर आत्मविश्वास बहुत है। उन्होंने मुझे अच्छा खेलने के लिए काफी प्रोत्साहित किया और यह भरोसा दिलाया कि मैं टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हूं।’

जॉनी बेयरस्टो के साथ हुई बातचीत मैं कभी नहीं भूल सकता: जितेश शर्मा

जितेश शर्मा ने इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के साथ हुई बातचीत का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इंग्लिश खिलाड़ी ने एक बार उनसे आकर मुलाकात की और कहा कि जितेश के पास टी-20 प्रारूप में भारत के लिए उच्च स्तर में खेलने की काबिलियत है।

भारतीय युवा खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘IPL 2022 में मैंने काफी लोगों के साथ बातचीत की लेकिन एक मेरे लिए बहुत ही यादगार पल रहा। जब जॉनी बेयरस्टो ने मेरे से आकर कहा कि आप बहुत ही अच्छे बल्लेबाज हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि आप टी-20 प्रारूप में भारत के लिए उच्च स्तर में जरूर खेलेंगे।’

फिनिशर की भूमिका को लेकर जितेश ने आगे कहा कि, ‘एक फिनिशर के रूप में आपको सभी परिस्थितियों का सामना करना चाहिए। एक फिनिशर के रूप में आप अपनी टीम को सभी मुकाबले जीता पाए यह मुमकिन नहीं है। आप हर मुकाबले में हीरो नहीं बन सकते, कुछ में आप अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और कुछ में नहीं, लेकिन कोशिश यही कीजिए कि अपनी टीम को जीत दिलाने में आप अपना शत-प्रतिशत लगा दें।’

close whatsapp