जो रूट ने आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर किया हंगामा

IND vs ENG: थर्ड अंपायर के फैसले पर जमकर भड़के जो रूट, डगआउट में बैठकर दी गालियां!

रांची टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हुए जो रूट।

Joe Root (Image Credit- Twitter X)
Joe Root (Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में DRS  को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है। टेस्ट मैच में इस वक्त तीसरे दिन का खेल जारी है। आज के दिन के खेल की बात करें तो यह अब तक गेंदबाजों के नाम रहा है। इंग्लैंड की टीम आज दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और सिर्फ 53.5 ओवर खेलकर आउट हो गई।

इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज इस पारी में फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी में शतक बनाने वाले जो रूट इस पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए और उनके विकेट को लेकर अब काफी विवाद हो रहा है। रूट भी थर्ड अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिखे और ड्रेसिंग रूम में जाकर काफी हंगामा किया।

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम की दूसरी पारी का 17वां ओवर भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन डाल रहे थे। अश्विन के ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट स्ट्राइक पर थे। अश्विन ने रूट को चकमा दिया और गेंद सीधा रूट के पैड पर जाकर लगी। अंपायर ने हालांकि आउट नहीं दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने DRS लिया।

डीआरएस में गेंद सीधा जाकर विकेट को लगी, जिसके चलते रूट 11 रन बनाकर आउट हो गए। वह डीआरएस के फैसले से खुश नहीं थे। ऐसा लग रहा था कि गेंद का इम्पेक्ट आउटसाइड ऑफ हो रहा था। या गेंद सीधा विकेट पर नहीं लगती। अंपायर्स कॉल हो सकता था। लेकिन डीआरएस में तीनों रेड सिग्नल देख जो रूट हैरान थे। वह ड्रेसिंग रूम में थोड़ी चर्चा करते हुए भी देखे गए।

वहीं कुछ फैंस को भी लग रहा है कि जो रूट को गलत आउट दिया गया है। रूट के विकेट को लेकर काफी बवाल मच रहा है। इस पूरी सीरीज में काफी खराब अंपायरिंग देखने को मिली है। उनके इस विकेट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी हैरानी व्यक्त की है और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

close whatsapp