जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी को पछाड़कर ICC प्लेयर ऑफ द बने मंथ बने जो रूट
हाल ही में जो रूट बने हैं टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज।
अद्यतन - सितम्बर 13, 2021 7:35 अपराह्न

ICC ने अगस्त महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान सोमवार को कर दिया है। पुरुषों में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और महिलाओं में आयरलैंड की गेंदबाज रिचर्डसन को आईसीसी प्लेअर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा गया है। रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया और भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पछाड़कर ये खिताब अपने नाम किया।
रूट ने अगस्त में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 564 रन बनाए जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। इस प्रदर्शन की बदौलत वो टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच चुके हैं। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को बीच में ही खत्म करना पड़ा जब भारतीय खेमे में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आखिरी टेस्ट को रद्द करना पड़ा था।
आईसीसी को वोटिंग एकेडमी के सदस्य दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने बयान में कहा कि “मैं प्रभावित हूं कि कप्तान के रूप में अपेक्षाओं और जिम्मेदारी के बीच उसने बल्ले के साथ आगे बढ़कर अगुवाई की और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने।”
महिला क्रिकेट में एमियर रिचर्डसन को मिला ये ख़िताब
महिला वर्ग की बात की जाए तो आयरलैंड की ऑलराउंडर एमियर रिचर्डसन को इस माह की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया है। एमियर ने टीम की अपनी साथी खिलाड़ी गैबी लुईस और थाईलैंड की नताया बुचेथम को पछाड़कर ये खिताब अपने नाम किया। ICC के वोटिंग एकेडमी के सदस्य जिम्बाब्वे की पोमी मबांग्वा ने एमियर की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने क्या महत्वपूर्ण योगदान दिया है अपने टीम के लिए! एक टीम अपने खिलाड़ी से यही उम्मीद करती है कि वो अपनी टीम को नाजुक स्थिति से बाहर निकाले और रिचर्डसन ने टीम के लिए सही वक्त पर सही प्रदर्शन किया है।”
एमियर रिचर्डसन ने इस खुशी के मौके पर कहा कि, “अगस्त के लिए ICC की बेस्ट प्लेयर ऑफ द मंथ के महिला वर्ग के रूप में नामित होना काफी रोमांचक था और अब विजेता चुना जाना शानदार है।”
एमियर का हालिया प्रदर्शन
*एमियर ने पिछले महीने टी-20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर में किया था शानदार प्रदर्शन।
*उन्होंने इस टूर्नामेंट में 4.19 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए लिए थे 7 विकेट।
*एमियर ने नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 49 गेंदों में 53 रन की पारी खेली थी।
*आयरलैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही थी।