जो रूट ने भारत के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे - क्रिकट्रैकर हिंदी

जो रूट ने भारत के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे

जो रूट के नाम अब भारत के खिलाफ 2557 रन है

Joe Root and Ricky Ponting
Joe Root and Ricky Ponting

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान खेल के तीसरे दिन जो रूट (Joe Root) ने एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है। 33 वर्षीय रूट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

जो रूट (Joe Root) के नाम अब भारत के खिलाफ 2557 रन हैं, जो पोंटिंग से दो रन अधिक है। टेस्ट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में एलिस्टर कुक (2431 रन), क्लाइव लॉयड (2344 रन), शिवनारायण चंद्रपॉल (2171 रन) और माइकल क्लार्क (2049 रन) का नाम शामिल हैं।

बुमराह का शिकार बने जो रूट

हालांकि, जो रूट बड़ी पारी में नहीं खेल सके और 2 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। रूट अंदर आती हुई गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए और अंपायर ने आउट करार दिया। इसके बाद बल्लेबाज ने डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का इस्तेमाल किया, लेकिन गेंद लेग स्टंप पर बेल को छूकर गई, जिसके कारण उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

पूर्व इंग्लिश कप्तान पहली पारी में भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और सिर्फ 29 रनों की पारी खेली, दो टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। बहरहाल, भारत में टीम इंडिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली है। इंग्लिश बल्लेबाज ने अब तक भारत में खेले गए 11 टेस्ट मैचों में 46.80 की औसत से दो शतक और पांच अर्द्धशतक की मदद से 983 रन बनाए हैं।

तीसरे दिन इंग्लैंड ने दिखाया संघर्ष

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने ओली पोप के शानदार शतक के दम पर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं। पोप 208 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 148 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले भारत की पहली पारी 436 रनों पर समाप्त हुई।

 

close whatsapp