त्रिकोणीय सीरीज के बजाय जो रूट ने आईपीएल को दी तवज्जो
अद्यतन - जनवरी 23, 2018 12:58 अपराह्न

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट इन दिनों बल्ले से खूब धमाल मचा रहे है। हाल के दिनों में रूट का प्रदर्शन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सराहनीय रहा है। हालांकि, इंग्लैंड को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किलाफ एशेज सीरीज में 0-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेर कुक ने पद से इस्तीफा दिया और रूट ने कप्तानी की जिम्मेदारी ली।
मौजूदा समय में रूट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खलने में व्यस्त है। 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 3-0 की अजेय बढ़त पहले ही हासिल कर ली है। इस सीरीज में जो रूट ने उम्दा प्रदर्शन किया और 3 में से महज एक मैच में ही उन्होंने इपना विकेट गंवाया। हालांकि, रूट ने इस सीरीज के बाद जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज होंगी उसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है।
त्रिकोणीय सीरीज में भाग नहीं लेने के पीछे का कारण रीट ने आईपीएल को बताया है। गौरतलब है कि जो रूट पहली बार आईपीएल की नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि सीरीज में भाग नहीं लेने पर जो रूट को निराश भी है और उनका कहना है कि अपने देश के ना खेलने का निर्णय लेना कठीन है लेकिन वो लंबे समय से लगातार खेल रहे है इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया है।
आपको बता दें कि शुरुआती कुछ सीजन में इंग्लैंड के ज्यादातर दिग्गज खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने से बचते थे। हालांकि आईपीएल की लोकप्रियता देखने के बाद धीरे-धीरे चीजों में बदलाव हुआ और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसमें शिरकत की। अब टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट भी आईपीएल के 11वें सीजन में हिस्सा लेना चाहते हैं और यही वजह है कि उन्होंने नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
उन्होंने कहा कि मुझे टी20 क्रिकेट खेलने का मौका काफी कम मिल रहा है। कुछ साल बाद टी20 विश्व कप है और अपने आपको तराशने का ये बढ़िया मौका है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मैं टी20 क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करुं। मैं नियमित तौर पर टेस्ट क्रिकेट खेलता हूं इसलिए मैं नहीं चाहता कि मैं सिर्फ टेस्ट बल्लेबाज बनकर रह जाऊं।