जोमेल वारिकन और साजिद खान की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल; जॉन सीना सेलिब्रेशन से एक दूसरे को चिढ़ाया

जोमेल वारिकन और साजिद खान की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल; जॉन सीना सेलिब्रेशन से एक दूसरे को चिढ़ाया

वेस्टइंडीज ने 35 साल बाद पाकिस्तान को पाकिस्तान में किसी टेस्ट मैच में हराया है।

Sajid Khan Jomel Warrican (Photo Source X)
Sajid Khan Jomel Warrican (Photo Source X)

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने जोमेल वारिकन और गुडाकेश मोती की मर्मज्ञ गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की।

वेस्टइंडीज ने मुल्तान में दूसरा टेस्ट जीतने के लिए पाकिस्तान के सामने 254 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन, अपने मैदान पर भी पाकिस्तानी टीम कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने नाकाम रही। पाकिस्तान टीम की हालत इतनी खराब थी कि वह लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 रन भी नहीं बना सकी। 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 133 रनों पर समाप्त हो गई और वेस्टइंडीज ने 120 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।

वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत के हीरो बने जोमेल वारिकन

वेस्टइंडीज की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो जोमेल वारिकन रहे, जिन्होंने इस मैच में 9 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को आउट किया और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 36 रनों की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली। वारिकन के अविश्वसनीय प्रदर्शन ने उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिलाया।

जोमेल वारिकन और साजिद खान का हुआ फेस ऑफ

बता दें कि पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने अपनी गेंदबाजी के दौरान जब वारिकन को आउट किया था तो उन्होंने वारिकन को WWE स्टार जॉन सीना के मशहूर ‘यू कांट सी मी’ वाले पोज़ दिखाकर जश्न मनाया था। ऐसे में जब जोमेल वारिकन ने साजिद को आउट किया तो उन्होंने भी बिल्कुल वैसे ही जश्न मनाकर अपना बदला पूरा किया।

इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं, आइए देखें। 

बता दें कि, वेस्टइंडीज ने 35 साल बाद पाकिस्तान को पाकिस्तान में किसी टेस्ट मैच में हराया है। वेस्टइंडीज की पाकिस्तान में आखिरी टेस्ट जीत 1990 में थी। यानि 35 साल बाद वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच में हराया है।

close whatsapp