भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो को ICC की तरफ से मिला खास अवॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो को ICC की तरफ से मिला खास अवॉर्ड

जॉनी बेयरस्टो इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में हैं।

Jonny Bairstow. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
Jonny Bairstow. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा चुकी तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और भारत के खिलाफ हुए आखिरी टेस्ट मुकाबले में भी उन्होंने दोनों पारी में शतक जड़ा था।

इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ICC प्लेयर ऑफ द मंथ (जून के लिए) 2022 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें, इस लिस्ट में उनके साथ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैरिल मिचेल और इंग्लैंड के जो रूट भी शामिल थे और उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को मात देकर यह अवॉर्ड अपने नाम किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा चुकी तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में बेयरस्टो ने शुरुआत काफी धीमी की लेकिन दूसरे टेस्ट मुकाबले में जब इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन में 299 रन चाहिए थे तब उन्होंने 136 रनों की शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। यह किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक था। बेयरस्टो यही नहीं रुके और उन्होंने आखिरी टेस्ट मुकाबले में 162 और 71* रन की पारी खेली थी।

जॉनी बेयरस्टो का आक्रमक फॉर्म भारत के खिलाफ भी देखने को मिला और उन्होंने आखिरी टेस्ट मुकाबले में भी शतक जड़ा। उनकी इस बल्लेबाजी की वजह से बेयरस्टो ने यह अवार्ड भी अपने नाम किया।

अवॉर्ड मिलने के बाद काफी खुश दिखे जॉनी बेयरस्टो

अवॉर्ड पाने के बाद जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि, मुझे यह अवॉर्ड पाकर काफी अच्छा लग रहा है। फैंस ने मेरा खूब साथ दिया और मुझे वोट किया जिससे मुझे ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड मिला।

उन्होंने आगे कहा कि, पिछले 5 हफ्ते इंग्लैंड के लिए काफी अच्छे रहे हैं। न्यूजीलैंड जैसी बेहतरीन टीम को हमने टेस्ट सीरीज में मात दी। हमारे लिए समर्स की शुरुआत काफी अच्छी हुई है और काफी सकारात्मक रही है। हमने टीम के रूप में काफी अच्छा क्रिकेट खेला और इस बीच मैंने चार शतक जड़े। मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया और मुझे टीम में शामिल किया। उम्मीद है मैं आगे भी ऐसा प्रदर्शन करता रहूं।

close whatsapp