Jos Buttler Harshit Rana

कनकशन सब्सीट्यूट को लेकर जोस बटलर ने किया बवाल, कहा- हर्षित लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं थे

पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत फिलहाल 3-1 से आगे है।

Jos Buttler (Photo Source: Getty Images)
Jos Buttler (Photo Source: Getty Images)

भारत ने पुणे में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के दौरान एक फैसला ऐसा रहा जिसको लेकर इस वक्त क्रिकेट जगत में काफी बातचीत हो रही है। दरअसल भारत ने इस मैच में शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया।

हर्षित ने तीन विकेट लेकर मैच को भारत की जीत मेंअहम भूमिका निभाई। वहीं मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस कनकशन सब्सीट्यूट को लेकर अपनी निराशा जाहिर की। बटलर ने साफ तौर पर कहा कि ये ऐसा बदलाव नहीं था जिसे हम लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट कह सकें।

कनकशन सब्सीट्यूट को लेकर Jos Buttler ने दिया बड़ा बयान

मैच के इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कहा कि, “या तो शिवम दुबे ने अपनी गेंदबाजी में 25 मील प्रति घंटा की गति अतिरिक्त जोड़ ली है या फिर हर्षित ने अपनी बल्लेबाजी को बहुत अधिक सुधार लिया है। ये लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था। हम इस बात से बिलकुल सहमत नहीं हैं। ये गेम का हिस्सा है। मैं अब भी सोचता हूं कि हमें यह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन इस निर्णय से तो हम पूरी तरह असहमत हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, कनकशन को लेकर मुझसे कोई परामर्श नहीं लिया गया था। जब मैं बल्लेबाजी करने पहुंचा तो मुझे पता चला और मैं ये सोच रहा था कि हर्षित किसकी जगह पर फील्डिंग कर रहे हैं। फिर मुझे बताया गया कि वो कन्कशन रिप्लेसमेंट थे। इस बात से मैं जरा भी सहमत नहीं था। ये लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था।

अंपायर का कहना था कि मैच रेफरी ने ये निर्णय लिया है तो इसमें वे कुछ नहीं कर सकते। हम मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से कुछ सवाल जरूर पूछेंगे ताकि इसको लेकर हमें थोड़ी क्लैरिटी मिल सके।

close whatsapp