IPL 2024: Jos ने KKR को बताया आखिर कौन है IPL का असली 'Boss', RR को अकेले अपने दम पर जिताया मुकाबला - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: Jos ने KKR को बताया आखिर कौन है IPL का असली ‘Boss’, RR को अकेले अपने दम पर जिताया मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की ओर से 60 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 107 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली।

KKR vs RR (Pic Source-X)
KKR vs RR (Pic Source-X)

आज यानी 16 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया। इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया। राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए। टीम की ओर से सुनील नारायण ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 13 चौके और छह छक्कों की मदद से 109 रनों की तूफानी पारी खेली। सुनील नारायण ने राजस्थान रॉयल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। यह उनका आईपीएल का पहला शतक है।

नारायण के अलावा युवा बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi ने 30 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि रिंकू सिंह ने 20* रनों का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आवेश खान ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि कुलदीप सेन ने चार ओवर में 46 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट झटके।

ईडन गार्डन में जमकर बोला जोस बटलर का बल्ला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और यशस्वी जायसवाल मात्र 19 रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं कप्तान संजू सैमसन भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 12 रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग ने 14 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की ओर से 60 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 107 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। बटलर ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और सभी के खिलाफ रन बनाए।

सुनील नारायण ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट झटके। वो अपनी टीम की ओर से एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को खामोश रखा हुआ था। वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने भी दो-दो विकेट झटके, जबकि वैभव वरुण ने एक विकेट अपने नाम किया। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को दो विकेट से अपने नाम किया।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए