शानदार सीजन के बाद जोस बटलर ने शेयर किया अपना आईपीएल 2022 का अनुभव - क्रिकट्रैकर हिंदी

शानदार सीजन के बाद जोस बटलर ने शेयर किया अपना आईपीएल 2022 का अनुभव

जोस बटलर ने इस सीजन सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप भी हासिल की थी।

Jos Buttler (Image Source: BCCI/IPL)
Jos Buttler (Image Source: BCCI/IPL)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने 3 जून को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सभी फैंस का धन्यवाद किया और गुजरात टाइटंस (GT)को फाइनल जीतने के लिए बधाइयां दी। बता दें, 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी थी।

वहीं दूसरी ओर जोस बटलर ने इस सीजन में 863 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे रहे। बल्लेबाज के तौर पर जोस बटलर के लिए यह सीजन शानदार रहा। हालांकि वह इस बात से दुखी हुए कि वो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन उन्होंने IPL के सभी लोगों और अपनी टीम को धन्यवाद किया।

जोस बटलर ने इस सीजन को बताया यादगार

जोस बटलर का प्रदर्शन पूरे सीजन में जबरदस्त रहा था। सबसे पहले उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए, उसके बाद उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया था। यही नहीं तमाम मुकाबलों में उनको मोस्ट ‘वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द मैच’, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ना जाने कितने और अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कुल 17 पारियों में 57.53 के औसत से 863 रन बनाए थे।

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के लीग मुकाबलों में 14 में से 9 में जीत दर्ज की थी और अंक तालिका में दूसरा स्थान पर रही थी। इस बीच जोस बटलर ने ट्विटर पर लिखा, “सीजन के बारे में याद करने के लिए कुछ दिन मिले। मैं पूरी तरह से निराश हूं कि खिताब नहीं जीत पाए। मैं टीम के साथियों, सहयोगी स्टाफ और विशेष रूप से राजस्थान के सभी प्रशंसकों से बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि, यह काफी यादगार सीजन था और हम सब लोगों ने खूब मजे किए। मुझे इस सीजन में अपने व्यक्तिगत उपलब्धियों पर खूब गर्व है और उम्मीद करता हूं कि अगले सीजन भी ऐसा ही प्रदर्शन करूं। जिन्होंने भी इस सीजन में मेरा साथ दिया मैं उन सब का धन्यवाद देना चाहता हूं। साथ ही गुजरात टाइटंस को भी बधाई। उन्होंने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वो इस जीत के सच्चे हकदार थे।

close whatsapp