राजस्थान में अश्विन की एंट्री, बटलर ने वीडियो में दिया 'कड़ा' संदेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान में अश्विन की एंट्री, बटलर ने वीडियो में दिया ‘कड़ा’ संदेश

बटलर का एक वीडियो राजस्थान टीम ने सोशल मीडिया पर किया शेयर।

R Ashwin and Jos Buttler (Image Source: BCCI/IPL)
R Ashwin and Jos Buttler (Image Source: BCCI/IPL)

IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिन राजस्थान की टीम ने कई बड़े नामों को अपने नाम किया, जिसमें से एक नाम टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का भी था। जैसे ही अश्विन राजस्थान के हुए, वैसे ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई। जहां फैन्स ने जोस बटलर और अश्विन के एक ही टीम में होने पर गजब-गजब मीम्स बना दिए, जिसके बाद बटलर ने भी अश्विन के लिए एक वीडियो संदेश भेजा और वो काफी वायरल हो रहा है।

बटलर क्या अश्विन को धमकी दे रहे हैं?

अश्विन और बटलर के बीच विवाद पुराना है, जिसकी शुरूआत भी आईपीएल से ही हुई थी। दरअसल, अश्विन जब पंजाब टीम के कप्तान थे, उस दौरान उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मैच में बटलर को मांकडिंग रन आउट किया था। अश्विन के इस आउट करने के तरीके से काफी बवाल मचा था और हर कोई अश्विन के खिलाफ हो गया था। वहीं अब अश्विन और बटलर राजस्थान की टीम से ही साथ में IPL खेलने वाले हैं, जो काफी मजेदार होने वाला है।

*बटलर का एक वीडियो राजस्थान टीम ने सोशल मीडिया पर किया शेयर।
*इस वायरल वीडियो में बटलर अश्विन को लेकर दे रहे हैं मजेदार बयान।
*वीडियो में बटलर बोले- अश्विन चिंता मत करो मैं क्रीज में ही हूं।
*बटलर ने कहा-अश्विन के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए उत्साहित हूं।

ये है वो वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

राजस्थान ने कई बड़े खिलाड़ियों को खरीद लिया

मेगा ऑक्शन के पहले दिन राजस्थान की टीम ने काफी बड़े नाम अपने किए, जिसने सभी को हैरान कर दिया। जहां इस टीम ने अश्विन को खरीदने से शुरूआत की थी, इसके बाद हेटमायर, देव दत्त और चहल जैसे हिट खिलाड़ी भी खरीदे। तेज गेंदबाजी में टीम ने ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा को भी खरीद लिया, वहीं आज टीम का फोकस कई और बड़े नामों पर भी होगा।

close whatsapp