जॉर्ज बेली का मानना एशेज सीरीज में धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा है कि वो लगातार सभी खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं और उनसे यह भी पूछ रहे हैं कि आगामी टूर्नामेंट के लिए उनकी तैयारियां कैसी चल रही है।
अद्यतन - Apr 19, 2023 5:13 pm

ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली यही दुआ कर रहे है कि जोश हेजलवुड को एशेज सीरीज से पहले IPL 2023 में कुछ मुकाबले खेलने को मिल जाएं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा है कि वो लगातार सभी खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं और उनसे यह भी पूछ रहे हैं कि आगामी टूर्नामेंट के लिए उनकी तैयारियां कैसी चल रही है।
जोश हेजलवुड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज 2023 के पहले दो टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा चुके न्यू ईयर टेस्ट के बाद एक भी मुकाबला नहीं खेला है। वो चोटिल हो गए थे और इसी वजह से इस समय खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी उन्होंने RCB की ओर से एक भी मैच नहीं खेला।
टीम की घोषणा करते समय जॉर्ज बेली ने कहा कि हेजलवुड एशेज सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट होने के लिए कुछ भी करेंगे। क्रिकबज के मुताबिक जॉर्ज बेली ने कहा कि, ‘जोश हेजलवुड IPL में अपनी पूरी तैयारी के साथ वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं दुआ करता हूं कि उन्हें लीग के अंतिम मुकाबलों में खेलने का मौका मिल जाए। वो काफी अनुभवी हैं और प्रोफेशनल भी।
जोश को पता है कि उनके लिए सबसे सही काम किया है और एशेज में वो खेलने के लिए कुछ भी करने को तैयार होंगे। हम भी खिलाड़ियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं।’
डेविड वॉर्नर को लेकर जॉर्ज बेली ने दिया बड़ा बयान
उन्होंने आगे कहा कि, ‘हमारे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि माइकल नीसर और सीन एबॉट काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वो मैदान पर काफी क्रिकेट खेल रहे हैं और अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम उनको बुला सकते हैं। यह काफी अच्छी बात है कि हमारे काफी खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।’
डेविड वॉर्नर को लेकर जॉर्ज बेली ने कहा कि, ‘डेविड यही चाहेंगे कि वर्ल्ड चैंपियनशिप को वो जीतें। उन्होंने टीम को काफी साल दिए हैं। हमें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और सभी खिलाड़ी इसको और सफल बनाने को देखेंगे।’