AUS vs WI: विकेट लेने के बाद कोविड पाॅजिटिव कैमरन ग्रीन को जोश हेजलवुड ने किया दूर रहने का इशारा, देखें वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs WI: विकेट लेने के बाद कोविड पाॅजिटिव कैमरन ग्रीन को जोश हेजलवुड ने किया दूर रहने का इशारा, देखें वायरल वीडियो

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में घटी ये घटना

Australia vs West Indies, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)
Australia vs West Indies, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ब्रिसबेन के गाबा में 25 जनवरी, गुरूवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में कोविड पाॅजिटव कैमरन ग्रीन के साथ जोश हेजलवुड मजाकिया अंदाज में नजर आए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि मैच में टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली वेस्टइंडीज की ओर से पहला विकेट 9 रनों पर गिरता है। कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 4 रन बनाकर जोश हेजलुवड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हो जाते हैं।

विकेट गिरने के बाद टीम के बाकी खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए हेजलुवड के पास आते हैं, लेकिन इस दौरान कोविड पाॅजिटिव ग्रीन उनके पास आते हैं और तो वह उनके साथ हवा में ही विकेट लेने का जश्न मनाते हैं और उन्हें पीछे रहने का इशारा करते हैं।

देखें जोश हेजलवुड की ये वायरल वीडियो

साथ ही आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोविड की चपेट में आया हो। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले ट्रेविस हेड और ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड भी कोविड की चपेट में आ चुके हैं।

दूसरी ओर, आपको इस दूसरे टेस्ट मैच का हाल बताएं तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला वेस्टइंडीज टीम के पक्ष में नहीं गया है। टीम का कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी का टिक कर सामना नहीं कर सका है।

खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 36 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय केवम हाॅज 20 और जोशुआ डा सिल्वा 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं क्रेग ब्रेथवेट 4, टेगनारायण चंद्रपाॅल 21, किर्क मैकेंजी 21, एलिक अथानेज 8 और जस्टिन ग्रेव्स 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो चुके हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क को 3 और जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिला है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए