एशेज में चोटिल हुए जोश हेजलवुड ने क्रिकेट में वापसी पर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज में चोटिल हुए जोश हेजलवुड ने क्रिकेट में वापसी पर दिया बड़ा बयान

हेजलवुड ने आईपीएल 2022 में उनके खेलने की संभावनाओं पर भी चर्चा की हैं।

Josh Hazelwood
Josh Hazelwood. (Photo by James Elsby/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपने चाहने वालो और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल टीमों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं।

साइड में खिंचाव के कारण हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के एशेज सीरीज में शानदार जीत का हिस्सा नहीं बन पाए। वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज में केवल एक ही मैच खेल पाए और उन्हें बाकि के मैच टीवी पर ही देखने पड़े, जो उनके लिए काफी निराशाजनक रहा।

लेकिन अब हेजलवुड ने अपनी फिटनेस को फिर से हासिल कर लिया है और उन्होंने खुद को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए खुद को फिट बताया है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 T20I मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये मुकाबले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, मानुका ओवल और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 11 से 20 फरवरी के बीच खेले जाएंगे।

हालांकि, हेजलवुड ने चोट से उबरने के बाद सभी मैचों में उनका खेलना संभव नहीं बताया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया आने वाले दिनों में काफी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका सीरीज के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, और फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में भी है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एशेज 2021-22 में नहीं खेल पाने पर निराशा व्यक्त की है। लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की काफी प्रशंसा भी की। हेजलवुड ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड दौरे के स्थगित होने से उन्हें खुद को गेम के लिए तैयार करने के लिए थोड़ा और समय मिल जाएगा।

जोश हेजलवुड वापसी के लिए तैयार

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार सिडनी में 2022 पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल की घोषणा के दौरान हेजलवुड ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि पिछले कुछ हफ्ते निराशाजनक रहें। एशेज में हमारी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन यह टीवी पर देखना निराशाजनक था। मैं निश्चित रूप से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी के लिए तैयार हूं। न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं आना मेरे लिए चीजे थोड़ा आसान बना सकता है”।

31 वर्षीय गेंदबाज ने उम्मीद जताई कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत में अपनी भूमिका निभाएंगे और वह IPL 2022 में भी खेलने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने आगे कहा खेलों में लगातार अवसर से गेम पर बहुत फर्क पड़ता है। आप प्रत्येक फॉर्मेट में खेलते हुए बहुत कुछ सीखते हैं।

हेजलवुड ने यह भी स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका सभी फॉर्मेट में हिस्सा लेना बहुत असंभव है। उन्होंने कहा, “हमें प्राथमिकता तय करनी होगी कि हमें टेस्ट क्रिकेट या सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है, ये सब इस पर भी निर्भर करेगा कि हमारा शरीर कैसा साथ दे रहा है।”

close whatsapp