इधर जोस टंग ने किया इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया, उधर उनके फैमिली फ्रेंड की लग गई लाॅटरी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

इधर जोस टंग ने किया इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया, उधर उनके फैमिली फ्रेंड की लग गई लाॅटरी 

इंग्लैंड ही ओर टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 711वें खिलाड़ी बने हैं टंग

Josh Tongue (Image Credit- Twitter)
Josh Tongue (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज शुरू होने से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए आयरलैंड के खिलाफ आज 1 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही है। बता दें कि बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लिश टीम एंड्रयू बालबर्नी की अगुवाई वाली आयरलैंड से लाॅडर्स स्टेडिमय में दो-दो हाथ कर रही है।

तो वहीं इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड टेस्ट टीम की ओर से 25 साल के युवा गेंदबाज जोस टंग को डेब्यू करने का मौका मिला है। साथ ही इस डेब्यू के बाद टंग के परिवार के दोस्त टिम पाइपर को 50 हजार यूरो जीतने का मौका मिला है, क्योंकि उसने टंग जब 11 साल का था तो उसे देखकर भविष्यवाणी की थी कि ये खिलाड़ी एक दिन इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलेगा।

बता दें कि इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले जोस टंग इंग्लैंड के कुल 711वें खिलाड़ी बन गए हैं। तो वहीं जब टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम द्वारा इस बात की घोषणा की थी कि टंग को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा रहा है तो उन्होंने कहा-

यह एक अद्भुत अहसास है। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। जब मुझे पहली बार नेशनल टीम के लिए बुलाना और आज टीम में सच में होना, यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। आज ट्रेनिंग खत्म होने के बाद ब्रेंडन मैकुलम मेरे पास आए। मैंने जैसी ही जिम खत्म ही की थी कि मुझे खुशखबरी मिली।

आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम: 

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच।

close whatsapp