पत्रकार विवाद मामले में रिद्धिमान साहा ने कहा- पत्रकार ने मुझसे न संपर्क किया न माफी मांगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पत्रकार विवाद मामले में रिद्धिमान साहा ने कहा- पत्रकार ने मुझसे न संपर्क किया न माफी मांगी

रिद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैचों में 30 के औसत से 1353 रन बनाए हैं।

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha. (Photo Source: Twitter)

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा पत्रकार विवाद को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक पत्रकार ने साहा को साक्षात्कार को लेकर धमकी दी। 19 फरवरी को साहा ने उसकी व्हाट्सअप चैट का स्क्रीन शॉट ट्वीटर पर साझा किया। जिसमे पत्रकार ने उन्हें धमकी दी कि वह अब कभी उनका साक्षात्कार नहीं लेगा और यह अपमान वह नहीं सहेगा। हालांकि प्रसंशकों ने साहा का समर्थन किया।

साहा द्वारा स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ियों वीरेंद्र सहवाग ने पत्रकार के खिलाफ शक्ति के साथ ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि न वह सम्मान के लायक है और न ही वह एक पत्रकार है। उनके अलावा हरभजन सिंह और आरपी सिंह ने भी साहा के पक्ष में ट्वीट किया और बीसीसीआई से खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए आग्रह किया।

हालांकि रिद्धिमान साहा ने पत्रकार के नाम का खुलासा करने से मना कर दिया है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसी कोई घटना दोबारा सामने आती है तो वह पीछे नहीं हटेंगे। साहा ने बताया की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा उनसे ईमेल और फोन से संपर्क किया गया है। उन्होंने बताया बीसीसीआई इस मामले की जांच कर रही है।

“मैं बीसीसीआई का सहयोग करूंगा”- रिद्धिमान साहा

रिद्धिमान साहा ने जी न्यूज मीडिया को दिए एक एक्सक्लूजिव इंटरव्यू के दौरान कहा कि “मैं पत्रकार के संदेश से आहत हूं। आज तक मैंने न किसी पत्रकार के साथ बुरा व्यवहार किया है और न ही उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है। लेकिन यह गैरजरूरी था। मैं उसे बेनकाब करना चाहता था ताकि लोगों को पता चले कि पत्रकारिता की दुनिया में ऐसे भी लोग हैं।”

उन्होंने कहा “मैं उनकी पहचान प्रकट नहीं करना चाहता क्योंकि ये मेरी नैतिकता हैं और मैं सिद्धांतों से जीता हूं। मुझे हमेशा लगता है कि मुझे किसी को दूसरा मौका देना चाहिए। यह दूसरा मौका है जो मैं उसे फिलहाल देना चाहता हूं। मेरे ट्वीट के बाद, BCCI ने ईमेल और फोन के माध्यम से मुझसे संपर्क किया है। वे मामले की जांच कर रहे हैं। मैं उनका सहयोग करूंगा। वहीं साहा ने आगे कहा कि, अभी तक उस पत्रकार ने उनसे ना ही संपर्क किया है ना ही इस कृत्य के लिए माफी मांगी है।”

close whatsapp