JSK vs PC Dream11 Prediction, Match 10: Joburg Super Kings बनाम Pretoria Capitals की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

JSK vs PC Dream11 Prediction, Match 10: Joburg Super Kings बनाम Pretoria Capitals की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

SA20 का 10वां मैच जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) और प्रिटोरिया कैपिटल्स (PC) के बीच वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में 16 जनवरी को रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा।

JSK vs PC SA20 (Source X)
JSK vs PC SA20 (Source X)

Joburg Super Kings vs Pretoria Capitals, Match 10: SA20 का 10वां मैच जोबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में 16 जनवरी को रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा।

SA 20 टूर्नामेंट में अब तक जोबर्ग सुपर किंग्स ने 2 मैच खेले हैं जिसमें दोनों मुकाबलों में उन्हें जीत हासिल हुई है। वहीं, प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 3 मुकाबलों में 1 में जीत और 1 में हार का सामना किया है जिसमें 1 मुकाबला रद्द हो गया है।

JSK बनाम PC, Match 10 डिटेल्स

मैच जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स (PC) , मैच 10, SA20 2025
वेन्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
तारीख और समय गुरुवार, जनवरी 16, 9 pm IST
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स Star Sports 2 and Sports18 (2), Disney+ Hotstar

JSK बनाम PC Dream11 टीम

विकेटकीपर- काइल वेरिन

बल्लेबाज– फाफ डु प्लेसिस, डेवोन कॉनवे, ल्यु डु प्लॉय, विल जैक्स, रहमानुल्लाह गुरबाज

ऑलराउंडर– डोनोवन फेरेइरा, लियम लिविंगस्टोन

गेंदबाज– डेरिन डुपाविलोन, मथिशा पथिराना, सेनुरन मुत्थुस्वामी

JSK बनाम PC Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (पहली पसंद) किसे चुनें?

कप्तान- फाफ डु प्लेसिस

उप-कप्तान– ल्यु डु प्लॉय

JSK बनाम PC Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (दूसरी पसंद) किसे चुनें?

कप्तान– रहमानुल्लाह गुरबाज

उप-कप्तान- मथिशा पथिराना

JSK बनाम PC Predicted Playing 11

जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ल्यु डु प्लॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विहान लुबे, डोनोवन फेरेइरा, डेविड विसे, गेराल्ड कोएत्जी, तबरेज शम्सी, तबरेज शम्सी, मथिशा पथिराना, इमरान ताहिर

प्रिटोरिया कैपिटल्स (PC)

विल जैक्स, रहमानुल्लाह गुरबाज, काइल वेरिन (विकेटकीपर), राइली रूसो (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, मार्की एकरमैन, जेम्स नीशम, माइगेल प्रिटोरियस, सेनुरन मुत्थुस्वामी, ईथन बॉश, डेरिन डुपाविलोन।

close whatsapp