जुलाई 13- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

जुलाई 13- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें 

(Image Credit- Twitter)
(Image Credit- Twitter)

1. अगर पैट कमिंस ठीक हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं तो उन्हें आराम की जरूरत नहीं हैं- ग्लेन मैक्ग्रा

जारी एशेज सीरीज 2023 के बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और महान तेज गेंदबाजों में शुमार ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैक्ग्रा का कहना है कि अगर वे ठीक है तो उन्हें आराम करने की जरूरत नहीं हैं।

2. रहकीम काॅर्नवाल की बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल ने किया जमकर डांस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तो वहीं 12 जुलाई को मैच के पहले दिन जब वेस्टइंडीज के भारी-भरकम खिलाड़ी रहकीम काॅर्नवाल बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो पारी के 63वें ओवर के बाद जैसे ही ब्रेक होता है तो शुभमन गिल बीच मैदान जमकर डांस करने लगते हैं। बता दें कि गिल की ये डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

3. Women Ashes 2023: पहले वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त

महिला एशेज सीरीज 2023 की तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर, वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि इस मैच में इंग्लिश कप्तान हीतर नाइट ने 75 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली है।

4. रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए प्रज्ञान ओझा ने दिया बड़ा

वेस्टइंडीज दौरे की शानदार शुरूआत करने वाले स्पिनर आर अश्विन को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर ओझा ने उनकी तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने पांच विकेट झटके हैं।

5. एशेज सीरीज 2023 में ओली राॅबिन्सन की वापसी पर स्टीव हार्मिसन ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए इंग्लिश तेज गेंदबाज ओली राॅबिन्सन की सीरीज में वापसी को लेकर स्टीव हार्मिसन ने कहा है कि ओली रॉबिन्सन जारी एशेज 2023 में फिर से एक्शन में नजर नहीं आएंगे। अगर ऐसा होता है तो यह इंग्लैंड के लिए एक करारा झटका होगा।

6. CPL 2023: आगामी सीजन में एक्शन में नजर आएंगे बेन कटिंग, ट्रिस्टन स्टब्स, मोहम्मद हारिस और साइम अयूब

कैरिबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के आगामी सीजन की घोषणा हो चुकी है। इस बार यह टूर्नामेंट 16 अगस्त से 24 सितंबर के बीच खेला जाएगा। तो वहीं इस सीजन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग जमैका तल्लावाह से, ट्रिस्टन स्टब्स सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से, तो पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हारिस व साइम अयूब गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

7. वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद अश्विन ने WTC फाइनल मैच को लेकर दिया बड़ा बयान!

डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले आर अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने कहा बुरे दौर से गुजरे बिना ऊंचाइयों तक पहुंचा नामुमकिन है, मैं ऐसा व्यक्ति हूं जिसने लगातार अपनी कमजोरियों से सीखा है।

8. रविचंद्रन अश्विन ने जेट लैग पर काबू पाने और कैरेबियाई परिस्थिति में गेंदबाजी की तैयारी को लेकर दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने के बाद आर अश्विन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह नेट्स में अपने बेस्ट प्रदर्शन नहीं दे पा रहे थे और जेट-लैग महसूस कर रहे थे। उन्हें परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में काफी परेशानी हो रही थी, क्योंकि वह TNPL से सीधे बारबाडोस पहुंचे थे।

9. देवधर ट्राॅफी 2023: सेंट्रल जोन की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह भी टीम में शामिल

आगामी देवधर ट्राॅफी के लिए सेंट्रल जोन की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि इस बार टूर्नामेंट टीम की कमान मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वेंकटेश अय्यर करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा इस टीम में रिंकू सिंह को भी जगह मिली है। इस 15 सदस्यीय टीम में वेंकटेश और रिंकू के अलावा माधव कौशिक, शिवम चौधरी, यश दूबे, यश कोठारी, आर्यन जुयाल, उपेंद्र यादव, कर्ण शर्मा, आदित्य सरवते, यश ठाकुर, शिवम मावी, अनिकेत चौधरी, मोहसिन खान और आकाश मधवाल शामिल हैं।

close whatsapp