जुलाई 15- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

जुलाई 15- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें 

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. Virat Kohli बनाम Babar Azam डिबेट पर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज नावेद-उल-हसन ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज नावेद उल हसन ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर अजीबोगरीब बयान दिया है। नावेद का कहना है कि बाबर की तुलना में विराट कोहली को आउट करना बेहद ही आसान है।

2. WI vs IND: ईशान किशन एलेक्स कैरी की तरह जेसन होल्डर को करना चाहते थे आउट, वीडियो हुआ वायरल

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान ईशान किशन द्वारा जेसन होल्डर के बेहद ही अजीब ढंग से आउट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह होल्डर को एलेक्स कैरी की तरह स्टंप आउट करते हुए नजर आते हैं।

3. CPL 2023: आगामी सीजन में Barbados Royals के लिए खेलते हुए नजर आएंगे लौरी एवांस और कैस अहमद

कैरेबियाई प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज लौरी एवांस बारबाडोस राॅयल्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाला है। इसके अलावा राॅयल्स ने अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज कैस अहमद को भी अपनी टीम में शामिल किया है।

4. ओली रॉबिन्सन ने मार्क वुड को लेकर किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज 2023 के बीच इंग्लिश तेज गेंदबाज ओली राॅबिन्सन ने बड़ा बयान दिया है। राॅबिन्सन का कहना है कि लोगों को लगता है कि वुड आधे समय तो नशे में रहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं, वो शराब की एक बूंद को भी नहीं छूते हैं।

5. सुरेश रैना के रेस्टोरेंट में एमएस धोनी की जर्सी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने हाल में ही नीदरलैंड में रैना नाम से एक रेस्टोरेंट खोला है। बता दें कि रैना के रेस्टोरेंट में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की 7 नंबर की जर्सी फ्रेम की हुई जड़ी हुई है, और यह फोटो आज 15 जुलाई को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

6. टेस्ट टीम से बाहर चल रहे कुलदीप यादव के समर्थन में उतरे अनिल कुंबले

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से इन दिनों अंदर-बाहर हो रहे कुलदीप यादव को लेकर पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने बड़ा बयान दिया है। कुंबले ने कहा है कि कुलदीप यादव टेस्ट मैचों के लिए बहुत अच्छे स्पिनर हैं, उन्हें जब भी मौका मिला है उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अपनी बात को मजबूती देने के लिए कुंबले ने कहा है कि 8 मैचों में 34 विकेट लेना उनकी काबिलियत को दर्शाता है।

7. सरफराज खान को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

भारतीय घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में मौका न पाने वाले बल्लेबाज सरफराज खान को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है। पोंटिंग ने कहा है कि भारतीय सेलेक्टर्स सरफराज खान की जगह बाकी खिलाड़ियों को चुन रहे हैं।

8. इंग्लैंड के खिलाफ महिला एशेज में लगातार तीन मुकाबलों में करारी शिकस्त मिलने के बाद जेस जोनासन ने दिया बड़ा बयान

महिला एशेज सीरीज के दौरान टी-20 सीरीज के आखिरी दो मैच और तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी जेस जोनासन ने अपना पक्ष रखते हुए बड़ा बयान दिया है। जोनासन का कहना है कि सभी खिलाड़ी और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और बचे हुए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर सकते हैं।

9. ‘कड़ी मेहनत करें, चीजें सही हो जाएंगी’- यशस्वी जायसवाल को लेकर दिलीप वेंगसरकर

यशस्वी जायसवाल के वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने उन्हें दी हुई अपनी सलाह को याद करते हुए बड़ा बयान दिया है। द टेलीग्राफ की एक खबर के अनुसार वेंगसरकर ने यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा- मैंने उसे इस मौके के महत्व के बारे में याद दिलाया और उससे कहा कि उसे इस मौके को जाने नहीं देना चाहिए, बल्कि इस दोनों हाथों से पकड़ना चाहिए।

close whatsapp