जुलाई-16 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से - क्रिकट्रैकर हिंदी

जुलाई-16 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

1. “टीम में कोई विराट कोहली का सम्मान नहीं करता, लेकिन रोहित को हर कोई…”- पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर कहा है- ‘फेम एंड पावर’ ने उन्हें पूरी तरह से बदल दिया है। अमित मिश्रा ने कोहली और रोहित के बीच तुलना करते हुए बताया कि रोहित अभी भी वैसे ही हैं, जैसे वह पहले थे, भले ही उनको फेम और औहदा क्यों ना मिल गया हो। मिश्रा ने कहा है कि मैं कभी भी रोहित शर्मा से बात कर सकता हैं लेकिन विराट के साथ ऐसा नहीं कर सकता।

2. हजारों लोग, सड़कें हुई जाम, वडोदरा में कुछ इस तरह से हुआ वर्ल्ड कप चैंपियन हार्दिक पांड्या का स्वागत

टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का सोमवार को उनके होमटाउन गुजरात के वडोदरा में जोरदार स्वागत किया गया। 30 वर्षीय हार्दिक ने टी-20 वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मनाने के लिए एक रोड शो में भाग लिया, जहां कई फैंस उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। तो वहीं यहां हार्दिक की एक झलक पाने को फैंस ने सड़के जाम कर दी।

3. भारतीय क्रिकेट टीम में ज्यादा बदलावों की वकालत नहीं करते हैं बल्लेबाज विक्रम राठौर, कहा- हमारे पास…

हाल में ही खत्म हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक, भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच रहे विक्रम राठौर (Vikram Rathour) का बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि विक्रम ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारतीय टीम ज्यादा बदलावों में विश्वास नहीं रखती है, और हमारे पास खिलाड़ियों की एक लंबी फेहरिस्त है।

4. पार्थिव पटेल ने RCB ड्रेसिंग रूम के खोले काले राज, कोहली-गेल और डिविलियर्स को फंसाया

पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने आईपीएल टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का प्रतिनिधित्व किया है। तो वहीं अब पार्थिव पटेल ने Cyruc Says Podcast के पैनल चर्चा में भाग लिया था। इस सेमिनार में उन्होंने उस वक्त का किस्सा सुनाया जब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेला करते थे। उनका कहना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम में कोई टीम कल्चर नहीं था। यही कारण है कि RCB की टीम अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। यह सिर्फ क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की टीम थी।

5. हार्दिक पांडया या शुभमन गिल नहीं- BCCI इस खिलाड़ी को बनाना चाहती है टीम इंडिया का कप्तान

भारत के वनडे वर्ल्ड कप अभियान के बाद रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। इस बीच सूर्यकुमार ने राष्ट्रीय टी20 टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था। बीसीसीआई चाह रहा है कि सूर्यकुमार यादव उनके कप्तान बने रहे। अब बीसीसीआई सूत्र ने आगामी कप्तान को लेकर एक बयान दिया है- यह एक नाजुक मामला है। हार्दिक की फिटनेस एक मुद्दा है लेकिन उन्होंने भारत को आईसीसी संकट को उबारने में बड़ी भूमिका निभाई है। जहां तक ​​सूर्यकुमार का सवाल है, हमें टीम से फीडबैक मिला है कि उनकी कप्तानी शैली को ड्रेसिंग रूम ने काफी सराहा है।

6. TNPL 2024: आर अश्विन ने गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने, खेली 20 गेंदों में 45* रनों की तूफानी पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जारी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में तूफानी पारी खेलते हुए नजर आए हैं। बता दें कि जारी टूर्नामेंट का 13वां मैच 14 जुलाई, सोमवार को चेपाॅक सुपर गिल्लीस और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया। इस मैच में अश्विन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 45* रनों की तूफानी पारी खेली।

7. शुभमन गिल को Captaincy मिलने पर बोले अमित मिश्रा

शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट शो पर कहा ‘मुझे नहीं लगता, मैंने उसको अभी आईपीएल में देखा… उसको कप्तानी करना आता ही नहीं है। उसके पास आइडिया ही नहीं है कप्तानी का। उसे कप्तान बनाया क्यों गया, यह बड़ा सवाल है। सिर्फ इस वजह से कि वो टीम इंडिया में हैं, उन्हें कप्तान नहीं बना दिया जाना चाहिए।

8. “दो दिनों में यह पता चल गया कि टेस्ट क्रिकेट आज किस स्थिति में है”- नासिर हुसैन

लॉर्ड्स में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में हुए टेस्ट मैच ने टेस्ट क्रिकेट की स्थिति पर चर्चा शुरू कर दी है। आपको बता दें कि यह मैच तीन दिन के अंदर समाप्त हो गया था। अब मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और प्रसिद्ध कमेंटेटर नासिर हुसैन का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए टीमों को तैयारी करने का ही समय नहीं मिल रहा है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच लाॅर्ड्स में हुआ पहला टेस्ट मैच इस बात का उदाहरण है।

9. टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! हार्दिक पांडया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पीछे हटे; बड़ी वजह सामने आई

भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। भारत के इस दौरे की शुरुात 27 जुलाई से होगी, लेकिन अब खबर आ रही है कि इस सीरीज से अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी और टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से नाम वापिस ले लिया है।

10. BGT 2020-21 में ऋषभ पंत के ड्राॅप कैच को अभी नहीं भुला पाए हैं टिम पेन, क्रिकट्रैकर के साथ इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

साल 2020-21 की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को याद करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटीकपर बल्लेबाज टिम पेन (Tim Paine) का बड़ा बयान सामने आया है। पेन ने क्रिकट्रैकर के साथ एक इंटरव्यू में कहा- मुझे याद है कि मैंने कई बार ऋषभ पंत के कैच ड्राॅप किए थे, और बहुत से भारतीय लोग मुझे इसकी याद दिलाना पसंद करते हैं। मैं इसे अभी तक निश्चित रूप से भूला नहीं हूं।

close whatsapp