जुलाई 25- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

जुलाई 25- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक सभी ताजा क्रिकेट खबरें क्रिकेट जगत से

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विराट कोहली का हमशक्ल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं। तो वहीं इन दिनों विराट कोहली से ज्यादा चर्चा का विषय उनका एक हमशक्ल बना हुआ है, जिसकी वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि कोहली का ये हमशक्ल हरियाणा राज्य का एक साॅफ्टवेयर इंजीनियर है, जिसका नाम कार्तिक शर्मा बताया जा रहा है।

2. जेमिमा राॅड्रिग्स ने गाना गाने की एक वीडियो को फैंस के साथा साझा किया

भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार क्रिकेटर जेमिमा राॅड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने हाल में अपने क्रिकेटिंग स्किल के अलावा सिंगिंग स्किल भी फैंस को दिखाए हैं। बता दें कि 22 साल की इस युवा बल्लेबाज ने कल 24 जुलाई को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह प्रसिद्ध बाॅलीवुड गाना ‘जब कोई बात बन जाए’ गाती हुई नजर आ रही हैं।

3. इमर्जिंग एशिया कप 2023 में इंडिया ए की हार को लेकर दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान

इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान-ए के खिलाफ 128 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल 23 जुलाई को कोलंबो में खेला गया। इसी बीच भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक पाकिस्तान-ए टीम को जीत की बधाई देते हुए नजर आए। वहीं दिनेश कार्तिक का मानना है कि भारत की हार 2017 चैपियंस ट्रॉफी की याद दिलाती है।

4. एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का किया ऐलान

चीन के हांगझाऊ में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस दौरान टीम की कमान निदा डार को सौंपी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान महिला टीम ने 2010 चीन और 2014 साउथ कोरिया में खेले गए इस टूर्नामेंट के पिछले दो संस्करणों में स्वर्ण पदक जीता था। अब आगामी सत्र को भी टीम जीतने के इरादे से मैदान पर खेलने उतरेगी।

5. Ashes 2023: सीरीज के पांचवें मैच के शुरू होने से पहले जैक क्राॅली ने दिया बड़ा बयान

जारी एशेज सीरीज के चार मैच होने के बाद इंग्लैंड की टीम फिल्हाल ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से पीछे चल रही है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच पांचवा मैच 27 जुलाई से खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज जैक क्राॅली ने बड़ा बयान दिया है। क्राॅली ने कहा है कि सीरीज 2-2 की बराबरी पर हो, तो यह उचित होगा। लाॅर्ड्स में वे (ऑस्ट्रेलिया) हमसे बेहतर खेले थे, एजबेस्टन टेस्ट मैच भी किसी तरफ जा सकता था। लेकिन मैनचेस्टर मैच को जीतने के हम हकदार थे, हेडिंग्ले टेस्ट मैच भी किसी तरफ जा सकता था। इसलिए मुझे लगता है कि सीरीज का 2-2 की बराबरी पर खत्म होना शानदार होगा। उम्मीद है कि हम इसे हासिल कर सकते हैं।

6. मुकेश कुमार को लेकर जहीर खान ने दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। तो वहीं अब पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार फिल्हाल कुछ समय के लिए भारतीय गेंदबाजी के इस सेट अप में बने रहेंगे। वह गेंदबाजी करते हुए अच्छे लग रहे थे। इसके बारे में कोई संदेह नहीं है।

7. जोशुआ डिसिल्वा को आईपीएल में खेलते हुए देखना चाहती हैं उनकी मां

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा की मां कैरोलिन डिसिल्वा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर उनके बेटे को आईपीएल खेलने का मौका मिलता है तो यह उसके लिए एक पागलपन भरा पल होगा और वे इस खास पल देखने के लिए भारत में मौजूद रहेंगी। बता दें कि जोशुआ की मां विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं।

8. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ इस भूमिका में नजर आ सकते हैं मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ फिर से काम करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार पूर्व में पाक टीम के चीफ सेलेक्टर और हेड कोच रह चुके मिस्बाह अब पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ के क्रिकेट सलाहकार के रूप में काम करने के लिए तैयार हैं।

9. एशेज सीरीज में बल्लेबाजी में अभी तक फ्लाॅप साबित हुए डेविड वाॅर्नर को लेकर मार्क वाॅ ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज 2023 में ओपनर डेविड वाॅर्नर का बल्ला अभी तक नहीं चला है। बता दें कि चार मैचों में वाॅर्नर के बल्ले से सिर्फ 201 रन निकले हैं। तो वहीं वाॅर्नर की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वाॅ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब आपकी उम्र हो जाती है और आप अपने प्रोफेशनल खेल के अंत समय पर होते हैं तब आप इस पर ज्यादा फोकस करते हैं कि मुझे ज्यादा से ज्यादा रन बनाना है। डेविड बल्लेबाजी तो काफी अच्छी कर रहे हैं लेकिन वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। वो आक्रामक क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और यही मेरे लिए चिंता का विषय है।

close whatsapp