Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जुलाई 25- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

एक नजर डालिए क्रिकेट जगत की सभी बड़ी घटनाओं पर।

Rohit Sharma, Harmanpreet Kaur & Ishan Kishan (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma, Harmanpreet Kaur & Ishan Kishan (Photo Source: Twitter)

1) बारिश की वजह से ड्रॉ पर समाप्त हुआ वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टेस्ट

वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दरअसल 24 जुलाई को टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश के भेंट चढ़ गय और इसी वजह से मैच को रद्द कर दिया गया। इससे पहले खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। दो मैचों की इस सीरीज को टीम इंडिया ने 1-0 से अपने नाम किया।

2) जल्द ही पिता बनने वाले हैं ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही पिता बनने वाले हैं। ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन ने सोशल मीडिया के माध्यम से गोद भराई समारोह की फोटोज को फैंस के साथ साझा किया है। गौरतलब है कि मैक्सवेल और विनी रमन ने मार्च 2023 में भारतीय रीति-रिवाज और उसके बाद क्रिश्चन तरीके से शादी रचाई थी, तो वहीं प्रेगनेंसी की जानकारी जोड़े ने मई 2023 में दी थी।

3) हरमनप्रीत कौर पर लग सकता है दो इंटरनेशनल मैचों का बैन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, बांग्लादेश के खिलाफ 22 जुलाई को ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुए तीसरे वनडे मैच के दौरान सुर्खियों में रही थी। जहां पहले उन्होंने मैच के दौरान अपना बल्ला स्टंप पर दे मारा, तो उसके बाद मैदानी अंपायर्स को उनके फैसलों के लिए दयनीय बताया था। बता दें कि हरमनप्रीत कौर को उनके इस व्यवहार के लिए आईसीसी भारतीय कप्तान पर दो मैचों का बैन लगा सकता है।

4) श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल रहा पाकिस्तान के नाम

4 जुलाई से श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से पाकिस्तान के नाम रहा। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ और टीम अपनी पहली पारी में 166 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं।

5) जेम्स एंडरसन के संन्यास को लेकर बोले नासिर हुसैन

जवाब में पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। नासिर हुसैन ने डेली मेल के अपने कॉलम में लिखा कि, ‘अगर मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ XI चुन्नी होती तो मैं जेम्स एंडरसन को उस में जरूर शामिल करता। हां, जेम्स एंडरसन इस समय अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे लेकिन 4 महीने पहले ही वो दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज थे।’

6) शिखर धवन ने शायद क्रिकेट छोड़ने का कर लिया है फैसला!

इन दिनों बल्लेबाज शिखर धवन का पूरा ध्यान इंस्टाग्राम पर है, क्रिकेट से दूर ये खिलाड़ी रोज सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहा है। इस बार भी धवन ने ऐसा ही कुछ किया है, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है। साथ ही अब गब्बर इंस्टा रील्स के जरिए सभी टेंशन से खुद को दूर रखने का काम कर रहे हैं।

7) दनुष्का गुनाथिलका के यौन उत्पीड़न मामले की अब तेजी से सुनवाई होगी

श्रीलंका के क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलका आज 24 जुलाई, सोमवार को सिडनी के डाउनिंग सेंटर स्थित जिला न्यायलय, अकेले जज के सामने ट्रायल की अपील लेकर पहुंचे हैं। तो वहीं गुनाथिलका के केस की सुनवाई अकेले जज के सामने होने को लेकर सिडनी कोर्ट के न्यायाधीश ने उनके द्वारा दिए आवेदन को मंजूरी दे दी है और इसमें कुल पांच दिन का समय लग सकता है।

8) ओवल टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां 27 जुलाई से 31 जुलाई तक लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम:

बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टा, स्टुअर्ट ब्राड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली रोबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

9) जन्मदिन के नाम पर ईशान किशन ने की युजी चहल के साथ बदतमीजी

कल टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजी चहल का जन्मदिन था, जहां इस खास मौके पर चहल को साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई थी। दूसरी ओर वनडे सीरीज के लिए स्पिन गेंदबाज वेस्टइंडीज पहुंच चुका है, इस दौरान चहल के साथ जन्मदिन के मौके पर कुछ ऐसा हो गया। जिसे देख आपको भी शायद गुस्सा आ जाएगा और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

10) वसीम जाफर ने बताए World Cup 2023 के लिए अपने बेस्ट तीन ओपनर्स का नाम

बता दें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय ओपनर्स को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उन्होंने तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो वर्ल्ड कप के लिए बेहतरीन ओपनर्स साबित होंगे। बता दें JioCinema पर बातचीत करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि, मेरे तीन ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और शिखर धवन होंगे।

close whatsapp