जुलाई 26- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

जुलाई 26- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें क्रिकेट जगत से 

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1.  श्रीलंका क्रिकेट महिला क्रिकेट टीमों के लिए उठा रहा है ये बड़ा कदम

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) कुछ ऐसी महिला टीमों के निर्माण के बारे में सोच रहा है जो देश के कुछ टाॅप क्रिकेट क्लब से संबंधित हों। साथ ही बता दें कि बोर्ड ने करीब 10 से 12 ऐसी टीम बनाने पर विचार कर रहा है जो कुछ प्रीमियर क्रिकेट क्लबों में शुमार हों। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक समयसीमा नहीं रखी गई है।

2. Ashes 2023: ‘हम अभी तक हारे नहीं है’, आखिरी टेस्ट से पहले हैरी ब्रूक ने दिया बड़ा बयान

एशेज (Ashes) 2023 का चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब 27 जुलाई से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए तैयार हैं। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अब भी 2-1 से आगे है। सीरीज में पिछड़े होने के बावजूद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को लगता है कि आखिरी टेस्ट जीतकर इंग्लिश टीम सीरीज ड्रॉ कराएगी।

3. शाही सवारी में निकले धोनी, वीडियो हुआ वायरल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी अब सिर्फ IPL खेलते हैं, लेकिन वो पूरे साल खबरों में रहते हैं। कभी अपने अलग लुक को लेकर, तो कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर। लेकिन इस बार माही अपने वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है, जिसमें CSK के कप्तान अपनी शाही सवारी में निकले हैं। बता दें कि धोनी की इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वह राॅयल्स राॅयस कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं।

4. एशिया कप से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज की हुई घोषणा

अगले महीने 30 अगस्त से शुरू होने वाला एशिया कप (Asia Cup 2023) हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। एशियाई टूर्नामेंट के चार मुकाबले पाकिस्तान में, जबकि बाकी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है। इस बीच खबर आ रही है कि श्रीलंका एशिया कप से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की मेजबानी करने वाला है।

5. रोहित शर्मा और भारतीय मैनेजमेंट को ईशान किशन पर भरोसा है क्योंकि वह तेजी से रन बना सकते हैं- सबा करीम

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ईशान किशन भारतीय टीम में फिल्हाल ऋषभ पंत को रिप्लेस करने की कोशिश कर रहे हैं। तो वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और सेलेक्टर रहे सबा करीम ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। करीम का कहना है कि रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट का ईशान किशन पर भरोसा है।

6. धोनी की पुरानी सैलेरी से जुड़ी तस्वीरें हुई वायरल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कप्तानों में गिना जाता है। तो वहीं सभी लोग यह जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी ने टी.टी. का कार्य भी किया हुआ है। एक छोटी सी जगह से निकलकर महेंद्र सिंह धोनी ने आज कई उपलब्धि अपने नाम की है। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2012 सत्र के दौरान धोनी के मासिक वेतन को लेकर प्रशंसकों को काफी हैरानी हुई है। 2017 में पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी द्वारा साझा किए गए एक दस्तावेज के अनुसार, एमएस धोनी का मासिक वेतन 43,000 रुपये था।

7. Ashes 2023: ओवल टेस्ट से पहले संन्यास की अफवाहों पर बोले डेविड वाॅर्नर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 जुलाई, गुरूवार को जारी एशेज सीरीज का आखिरी और पांचवा मैच कींग्सटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले मीडिया में ये खबर उड़ी थी कि इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं। तो वहीं वाॅर्नर ने इस पर कहा है कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता है। साथ ही जब से खबर मीडिया में सामने आई तो वो उस समय गोल्फ कोर्स पर थे।

8. टेस्ट फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन को लेकर दीप दासगुप्ता ने दिया बड़ा बयान

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की। पहले टेस्ट मैच में भारत ने एक इनिंग और 141 रनों से जीत दर्ज की, वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारतीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। डेब्यू मैच में शतक जड़ यशस्वी जायसवाल ने कई रिकॉर्ड अपने किए थे, तो वहीं अब जायसवाल को लेकर दीप दासगुप्ता ने कहा है कि यह एक बड़ी, सकारात्मक बात है। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वह सहज दिख रहे थे। लेकिन फिर भी उन्हें इस फॉर्मेट में आगे बढ़ने में काफी कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

9. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मार्नस लाबुशेन और जो रूट ने मारी लंबी छलांग

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (869 रेटिंग पाॅइंट) और इंग्लैंड (852 रेटिंग पाॅइंट) के जो रूट को बड़ा फायदा हुआ है। बता दें कि जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के बाद दोनों की तीन-तीन पायदान का फायदा हुआ है। तो वहीं इस समय लाबुशेन दूसरे और रूट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

close whatsapp